---विज्ञापन---

CM योगी आदित्यनाथ का प्रदेश की लड़कियों को बड़ा तोहफा, पुलिस भर्ती से जुड़ा एक नियम बदला

Women Will Get 30 Percent Reservation In UP Police Recruitment हाथरस में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले राधे राधे से अपने संबोधन को शुरू किया।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 19, 2023 17:15
Share :

Women Will Get 30 Percent Reservation In UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश के हाथरस में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले राधे राधे से अपने संबोधन को शुरू किया।

इसके बाद उन्होने सभा के दौरान उन्होने यूपी पुलिस में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया। योगी ने सभा के दौरान  बिना नाम लिए विपक्ष पर हमला बोला। वहीं सभा में काका व निर्भर हाथरसी को याद किया।

---विज्ञापन---

2017 से पहले अराजकता का माहौल था

योगी ने सभा के दौरान कहा कि हाथरस की हींग के बिना कोई स्वाद नहीं है। उसके बाद उन्होंने अपनी डबल इंजन की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बारी बारी से जिक्र किया। 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल रहता था, बहन बेटी असुरक्षित महसूस करती है। लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद अब महिलाएं खुद को स़ुरक्षित महसूस करती है। भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती भी है। सभा के दौरान उन्होने कहा कि पिछले साढ़े नौ साल के अंदर एक नया भारत बना है,जहां देश जाति और मजहब के आधार पर नहीं ,बल्कि सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश ने साढ़े छह साल मे उत्तरप्रदेश को बदलते हुए देखा है। आज  उत्तर प्रदेश में 55 लाख लोगों को आवास मिल चुके है, फ्री में बिजली कनेक्शन मिले है। वहीं पीएम आयुष्मान योजना के तहत दस करोड लोगों को लाभ मिला है। कोविड काल में लोगों को 220 करोड की निशुल्क वैक्सीन लगाई गई थी।

---विज्ञापन---

योगी की फ्री बोरिंग योजना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों के लिए फ्री बोरिंग योजना के तहत सिंचाई के लिए बोरिंग कराने पर 4,500 से लेकर 10,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है, फ्री बोरिंग योजना में  किसानों को 4,500, सीमांत किसानों को 6,000 और एससी एसटी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले किसानों को 10,000 रुपये मिलते हैं।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Oct 19, 2023 05:07 PM
संबंधित खबरें