CM Mohan Yadav Bengaluru Interactive Session: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस समय 2 दिन के कर्नाटक दौरे पर है। यहां सीएम मोहन यादव भारत की सिलिकॉन वैली नाम से फैमस बैंगलुरु में 7 और 8 अगस्त 2024 को तीसरे इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया। आज इस आयोजन का दूसरा दिन है। आज सीएम मोहन यादव इंटरेक्टिव सेशन में शहर के इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी (IT), इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी अनेबल सर्विस (ITES), इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) समेत टेक्सटाईल एवं गारमेंट, ऑटोमोबाइल एवं ओईएम, एयरोस्पेस एवं डिफेंस, फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइस सेक्टर में काम कर करने वाले बड़े उद्योगपतियों से खास मुलाकात करेंगे।
As a part of the Hon’ble Chief Minister, Dr. Mohan Yadav’s industry outreach initiative showcasing Madhya Pradesh as ‘The Future Ready State’ and, after successful Sessions in Mumbai and Coimbatore, we are thrilled to bring our vision to Bengaluru.
---विज्ञापन---Join us for an ‘Interactive… pic.twitter.com/jqgWoIe1jz
— MP MyGov (@MP_MyGov) August 8, 2024
---विज्ञापन---
उद्योगपतियों को दिखाई जाएंगी ‘एडवांटेज मध्य प्रदेश’
इस दौरान सीएम मोहन यादव उद्योगपतियों से मध्य प्रदेश में इंवेस्टमेंट, इनोवेशन और पूरा विकास को बढ़ावा देने पर बात करेंगे। साथ ही राज्य में इंवेस्टमेंट के लिए उद्योगपतियों से बात करेंगे और अलग-अलग सेक्टर के उद्योगपतियों के साथ MoU साइन करेंगे। इस दौरान सीएम मोहन यादव इंटरैक्टिव सेशन में उद्योगपतियों को ‘एडवांटेज मध्य प्रदेश’ वीडियो फिल्म दिखाएंगे। इस वीडियो में उद्योगपतियों को राज्य में लाभ और निवेश के अवसरों की सारी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बड़े उद्योगपतियों की तरफ से मध्य प्रदेश में निवेश से जुड़े अनुभव शेयर किये जाएंगे।
यह भी पढ़ें: MP में रक्षाबंधन थीम पर महिला उद्योगपतियों का होगा समागम, मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे शामिल
उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री की वन-टू-वन मीटिंग
इस सेशन में सीएम मोहन यादव सभी उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग भी करेंगे। साथ ही वैश्विक क्षमता केंद्रों, आईटी और परिधान क्षेत्रों के उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग में नवाचार, निवेश और विकास पर बात करेंगे। इसके बाद इंटरैक्टिव सेशन में MPSEDC और IESA के बीच MoU साइन होगा।