CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को मार्च महीने की दूसरी कैबिनेट बैठक बुलाई। इस मंत्रिपरिषद की बैठक में सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट के साथ मिलकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इस बैठक में मोहन यादव की कैबिनेट ने सिंहस्थ के मद्देनजर उज्जैन में नया सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला लिया और इसके सिविल काम के लिए 592.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी। इसके अलावा प्रदेश के किसानों को उनकी उपज की बेहतर कीमत दिलाने के लिए वर्ष 2024-25 के गेहूं पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भुगतान की मंजूरी दी है, जिसमें 3,850 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की 25 वीं बैठक कर बोर्ड की गतिविधियों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/v7bxbeaksX
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 11, 2024
फ्री सरकारी गारंटी को स्वीकृत
इसके अलावा कैबिनेट ने विभागाध्यक्ष कार्यालय संचालक, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सतपुड़ा भवन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व एवं संचालक को पदस्थ अमले सहित उज्जैन ट्रांसफर करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा आने वाले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 अप्रैल 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक के लिए 29,400 करोड़ रुपये की फ्री सरकारी गारंटी को भी मंजूरी दी। इसके साथ ही कैबिनेट ने ‘उर्वरक अग्रिम भंडारण योजना’ के लिए वर्ष 2024-25 में मार्कफेड को 850 करोड़ रुपये की फ्री सरकारी गारंटी को स्वीकृत दी।
यह भी पढ़ें: MP के डिप्टी सीएम शुक्ल ने की राज्य में सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा, आधिकारियों को दिए खास निर्देश
प्रदेश में बनेंगी 4 नए मेडिकल यूनिवर्सिटी
इस बैठक में कैबिनेट ने प्रदेश में 4 नए मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला किया है, जिसके लिए 1200 करोड़ रुपये को स्वीकृति दी गई है। ये चारों मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रदेश के नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली में बनाई जाएंगी। इसके अलावा सेंट्रल स्पॉन्सर स्कीम में इन मेडिकल कॉलेजों में नए नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए कैबिनेट ने 192.40 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।