---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं का आतंक, राजस्थान पुलिस पर किया पथराव

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश और राजस्थान सीमा से चंबल नदी सटी हुई है। इस नदी से रेत माफिया अवैध खनन का कार्य करते हैं। गुरुवार को एक सूचना के आधार पर राजस्थान पुलिस रिझेटा घाट के पास चंबल नदी पर पहुंची। पढ़ें केजी श्रीवत्सन की पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 5, 2025 18:49
Madhya Pradesh News, Rajasthan Police, Latest News, Mining Mafia, मध्य प्रदेश खबर, राजस्थान पुलिस, ताजा खबर, खनन माफिया
पुलिस पर पथराव करते रेत माफिया

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में खनन माफियाओं ने राजस्थान पुलिस पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय राजस्थान पुलिस खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची थी। इससे पहले राजस्थान पुलिस कुछ समझपाती आरोपियों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो माफिया ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने फायरिंग कर खुद को बचाया

मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा में चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे रेत निकाला जाता है। एक शिकायत के आधार पर राजस्थान के करणपुर थाने की पुलिस ने खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने ही रघुनाथपुर थाना इलाके के रिझेटा घाट के पास चंबल नदी पर रेत का अवैध खनन हो रहा था। पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की ते आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गए। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।

---विज्ञापन---

एमपी की सीमा में सटी है चंबल नदी

दरअसल, एमपी की सीमा में चंबल नदी के घाटों पर रेत खत्म हो रहा है, जिसके चलते चंबल नदी का जल स्तर गर्मी से कम होने के बाद एमपी का खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर राजस्थान की सीमा पर पहुंचकर चंबल नदी से रेत खनन कर रहे हैं। कई बार शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को राजस्थान पुलिस इन माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची थी।

चंबल नदी में रेत खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित

बता दें कि चंबल नदी राष्ट्रीय अभयारयण्य में आती है। यहं रेत खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बाद भी यहां कई घाटों पर अवैध खनन का काम किया जा रहा है। खनन माफियाओं द्वारा पुलिस पर पथराव की घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

First published on: Jun 05, 2025 06:40 PM

संबंधित खबरें