Madhya Pradesh Board Exam 2024 Monitoring: मध्य प्रदेश में मंगलवार से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। इस साल राज्य में कुल 7.48 लाख छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। राज्य में बोर्ड परीक्षा के लिए 3,638 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं, जिसकी बकायदा CCTV समेत सभी ऑनलाइन स्पेशल ऐप के जरिए मॉनिटरिंग की जा रही है। मध्य प्रदेश में पहली बार 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम के दौरान इस तरह की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए राज्य में प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका नाम कंट्रोल एंड कमांड सेंटर है।
VIDEO | Madhya Pradesh Board Class 12 Exam: Examinees remove their shoes, socks before entering the examination hall at an exam centre in Bhopal. #MPBoard
---विज्ञापन---(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/baAzlUH4JO
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2024
---विज्ञापन---
कंट्रोल एंड कमांड सेंटर
जानकारी के अनुसार, इस कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में 20 प्रशिक्षित कर्मचारियों की टीम काम कर रही है। इनका काम है CCTV समेत सभी ऑनलाइन स्पेशल ऐप के जरिए बोर्ड परीक्षा मॉनिटरिंग करना। इस तरह से मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के दौरान एक-एक एक्टिविटी और पल-पल की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है।
भोपाल
बोर्ड पेपर लीक होने से बचने के लिये एमपी बोर्ड की पैनी नजरबोर्ड ने किया पेपर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में बदलाव
इस बार परीक्षा केंद्राध्यक्ष भी नहीं रख सकेंगे मोबाइल
थाने से लेकर परीक्षा केंद्र तक होगी ऑनलाइन ट्रेकिंग#MPBoard #MP #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #exam pic.twitter.com/97d6yIWdOz
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) February 4, 2024
यह भी पढ़ें: MP 10th Board Exam 2024: टेलीग्राम पर 350 रुपये में मिल रहा 10वीं का पेपर! निकला फर्जी
टेलीग्राम पर वायरल हुए 10वीं के पेपर
बता दें कि मध्य प्रदेश में 5 फरवरी 2024 को 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। 10वीं बोर्ड की पहली परीक्षा के दिन ही एग्जाम शुरू होने से ठीक पहले सोशल मीडिया पर हिंदी विषय के कई तरह के पेपर तेजी से वायरल होने थे। 10वीं के हिंदी के यह सभी पेपर टेलीग्राम के अलग-अलग चैनल द्वारा वायरल किए जा रहे थे। इन टेलीग्राम चैनल पर दावा किया जा रहा था कि 350 रुपये में देने पर यहां सभी विषयों के प्रश्न पेपर मिल जाएंगे। हालांकि जांच के बाद पता चला कि सोशल साइट पर वायरल हो रहे यह पेपर पूरी तरह से फर्जी हैं।