BJP MLA Satish Malviya Brother Shot His Son: मध्य प्रदेश के उज्जैन से हत्या की एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भाजपा विधायक सतीश मालवीय के भाई मंगल सिंह ने सोमवार सुबह अपने बेटे अरविंद सिंह को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि अरविंद सिंह को सिर में गोली लगी है। गंभीर हालत में घायल अरविंद सिंह को इलाज के लिए उज्जैन रेफर किया गया है।
#BreakingNews
उज्जैन घटिया विधानसभा के विधायक सतीश मालवीय के भाई मंगल मालवीय के बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या। पुलिस मौके पर पहुंची। पिता से पूछताछ शुरू.. #Ujjain---विज्ञापन---— Satya Gatha (@gatha_satya) February 3, 2025
क्यों मारी बेटे को गोली?
यह घटना माकडोन थाना क्षेत्र की है। गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह और आपसी विवाद की वजह से विधायक के भाई ने अपने बेटे को गोली मारी। इस घटना को 12 बोर की बंदूक से अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘शव के कर दो 2 टुकड़े…’, पिता के अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों के बीच छिड़ी लड़ाई
अरविंद सिंह के सिर में लगी गोली
सूत्र का कहना है कि अरविंद की मौत हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने घायल होने की बात कही है। अरविंद सिंह के सिर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए उज्जैन रेफर किया गया है। बता दें कि घटिया भाजपा विधायक सतीश मालवीय के पिता नगुलाल मालवीय पूर्व विधायक रह चुके हैं।