Madhya Pradesh Betul Coal Mine Collapses: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के WCL की छतरपुर-1 कोयला खदान में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। खदान में एक फेज की स्लैब अचानक गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
रेस्क्यू टीम, SDRF और पुलिस दल मौके पर
वहीं, सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम, SDRF और पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंच गया है। साथ ही रेस्क्यू टीम ने खदान के अंदर घुसकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। यह हादसा वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (डब्लूसीएल) के पाथाखेड़ा में हुआ। बताया जा रहा है कि खदान की 10 मीटर की छत गिर गई है। मौके पर कलेक्टर नरेंद्र रघुवंशी, एसपी निश्चल झरिया मौजूद है। बैतूल एसपी ने घटना की पुष्टि की है और वे खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।
बैतूल में कोयला खदान में दबे 3 कर्मचारियों की मौत हो गई। इनके शव खदान से बाहर निकाले गए हैं।
हादसा वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (डब्लूसीएल) पाथाखेड़ा में हुआ। खदान की दस मीटर की छत गिर गई। मौके पर कलेक्टर नरेंद्र रघुवंशी, एसपी निश्चल झरिया आदि मौजूद है। @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/PZWWNUxUog— तीनबत्ती न्यूज़.कॉम (@Teenbattinews1) March 6, 2025
---विज्ञापन---
तीन मजदूरों के मौत
बता दें कि अब तक तीन मजदूरों के मौत की पुष्टि हुई है। इस हादसे में जिन 3 मजदूरों की मौत हुई है, उनकी शिनाख्त हो चुकी है। बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने कहा कि हादसे में शिफ्ट इंचार्ज गोविंद, ओवर मेन हरि चौहान और माइनिंग सरदार रामदेव पंडौले की मौत हो गई है। ये एक बड़ा हादसा है और पहले भी इस तरह के हादसों में मजदूरों की मौत हो चुकी है। बैतूल एसपी निश्चल खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।
फिलहाल बचाव कार्य जारी है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। यह घटना वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर तीन बजे हुई। छतरपुर-1 खदान के मुहाने से करीब 3.5 किलोमीटर अंदर कंट्यूनर माइनर सेक्शन में कर्मचारी काम कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि, हादसा किन कारणों से हुआ है, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, प्राथमिक जानकारी मिली है कि खदान की स्लैब ढहने से यह बड़ा हादसा हुआ है।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कोयला खदान में छत गिरने के बाद मलबे के नीचे से निकाले गए 3 डब्ल्यूसीएल मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस ने कहा कि मृतकों में से 2 स्थानीय थे, जबकि तीसरा व्यक्ति पड़ोसी छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी था। उसके परिवार से संपर्क किया जा रहा है। एसपी निश्चल झारिया ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।