Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 17 नवंबर को प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच नेताओं और प्रत्याशियों ने अपने प्रचार-प्रसार के दौरान वोटरों को लुभाने की हर संभव कोशिश की। वहीं, अब एक कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फकीर से चप्पलों से पिटकर आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं।
MP : कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने फकीर बाबा से लिया चप्पलों का आशीर्वाद
---विज्ञापन---◆ फकीर ने पारस को इस दौरान चप्पलों से पीटकर आशीर्वाद दिया #MadhyaPradeshElection2023 | Paras Saklecha | #ParasSaklecha pic.twitter.com/Nei8VXbxVO
— News24 (@news24tvchannel) November 17, 2023
---विज्ञापन---
चप्पल लेकर पहुंचे नेता
दरअसल, यह वायरल वीडियो रतलाम में कांग्रेस के प्रत्याशी पारस सकलेचा का है, जिसमें पारस सकलेचा को एक फकीर चप्पल से मारकर आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह कांग्रेस प्रत्याशी अपने साथ एक चप्पल लेकर फकीर के पास पहुंचा, इसके बाद फकीर ने उन्हीं चप्पलों से कांग्रेस प्रत्याशी को पीटकर आशीर्वाद दिया।
बाबा का आशीर्वाद देने का अनोखा अंदाज
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे एक ओटले पर बैठकर फकीर बाबा इसी अनोखे तरीके से आशीर्वाद देते हैं। बाबा बताते हैं कि उनसे आशीर्वाद लेने के लिए बड़े-बड़े लोग लग्जरी गाड़ियों में बैठकर आते हैं। वहीं, विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग के दिन कांग्रेस प्रत्याशी का मार खाने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- ‘राजनीति से संतों को दूर ही रहना चाहिए’; कहने वाले Baba Bageshwar बोले- सारे काम छोड़ो, पहले वोट दो
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक X यूजर ने लिखा कि ‘चुनाव जीतने के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं’। तो वहीं, दूसरे ने लिखा कि ‘बाबा ने भी आशीर्वाद देने में कोई कमी नहीं रखी!’ एक और यूजर लिखता है कि ‘चप्पल पिटाई से चुनाव भी जीता जाता है? ये गजब का तरीका तो सिर्फ कांग्रेस के इस प्रत्याशी के पास है।’
एक X यूजर लिखता है कि ‘चुनाव जीतने के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं, अभी तक सुना था लेकिन, अब देख भी लिया।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा ‘अगर चप्पल से मार खाकर चुनाव जीता जाता है तो लाखों करोड़ों का चुनाव प्रचार क्यों? सारे प्रत्याशियों को मार खिलवा दिया जाए और जिनको बाबा मार दें, उन्हें जीता हुआ घोषित कर दिया जाए’।