---विज्ञापन---

MP के इस शहर में बनेगा प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट, CM शिवराज ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे शिलान्यास

Madhya Pradesh New Airport: चुनावी साल में मध्य प्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज प्रदेश के 6वें एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। जो प्रदेश के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है। दतिया में बनेगा एयरपोर्ट दरअसल, दतिया […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 21, 2023 11:25
Share :
mp news
cm shivraj jyotiraditya scindia

Madhya Pradesh New Airport: चुनावी साल में मध्य प्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज प्रदेश के 6वें एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। जो प्रदेश के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है।

दतिया में बनेगा एयरपोर्ट

दरअसल, दतिया में हवाई पट्टी को विकसित किया जाएगा। जिसके बाद दतिया सीधा देश के कई महानगरों से जुडे़गा। एयरपोर्ट बनने के बाद दतिया से पहली फ्लाइट खजुराहो के लिए उड़ेगी। एयरपोर्ट को 19 सीटर एयर क्राफ्ट उतारने के हिसाब से ही निर्माण किया जाएगा। इस एयरपोर्ट के बनने से यूपी एमपी के कई शहरों को फायदा मिलेगा। जबकि दतिया में एयरपोर्ट बनना शहर के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है।

---विज्ञापन---

दतिया में एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारियां पूरी हो गई हैं। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा शामिल होंगे। जिसको लेकर दतिया हवाई पट्टी पर प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं। इसके अलावा दतिया एयरपोर्ट बनने से अब दतिया-उन्नाव रोड की भी सूरत बदलेगी। बता दें कि दतिया उन्नाव रोड एमपी और यूपी को जोड़ता है।

24 अप्रैल को सीएम शिवराज ने की थी घोषणा

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दतिया में आयोजित पीतांबरा प्राकट्योत्सव पर दतिया की हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने का ऐलान किया था। जिसके बाद अब दतिया में एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जा रहा है। 2015 में दतिया में हवाई पट्टी बनी थी। लेकिन अब यहां एयरपोर्ट बनने जा रहा है।

---विज्ञापन---

प्रदेश का 6वां एयरपोर्ट

बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश के पांच शहरों में एयरपोर्ट हैं, जिसमें राजधानी भोपाल में राजाभोज एयरपोर्ट, इंदौर में देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट, जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट, इसके अलावा ग्वालियर एयरपोर्ट और खजुराहों में भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। जबकि अब दतिया में भी एयरपोर्ट होगा।

ये भी देखें: BJP का मिशन-2023…Gwalior में प्रदेश कार्य समिति की हुई बैठक

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 21, 2023 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें