MP News: ग्वालियर में गुरुवार को बहुप्रतीक्षित बायो सीएनजी प्लांट का लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इस प्लांट को ग्वालियर चंबल अंचल के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है।
गौ सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि गौ सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं होता है। गौ माता का धार्मिक के साथ साथ आर्थिक महत्व भी है। गौ माता को हमारे देश में सदियों से पूज्यनीय माना गया है। इस दौरान कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
36 करोड़ की लागत से हौगा तैयार
ग्वालियर की आदर्श गौशाला में 36 करोड़ रूपए की लागत से बायो गैस सीएनजी प्लांट तैयार किया जाएगा। नगर निगम की लाल टिपारा आदर्श गौशाला में 100 टीपीडी क्षमता का बायो सीएनजी प्लांट सीएसआर मद से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा स्थापित किया जा रहा है। गौशाला के उन्नयन हेतु सांसद निधि से 2 करोड़ रूपए की राशि दी गई है, इससे 2 हजार गायों के लिये आधुनिक शेड का निर्माण होगा, प्लांट के स्थापित होने से ग्वालियर की गौशाला और सशक्त बनेगी।
ग्वालियर में गौशाला के विकास में यह एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार 2014 से ही लगातार वेस्ट टू बेस्ट के लिये कार्य कर रही है। ग्वालियर का यह प्लांट भी उसी दिशा में एक सराहनीय पहल है।केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना से पर्यावरण तो सुधरेगा ही, साथ ही लोगों को रोजगार मिलेगा और गोबर धन का उपयोग होकर आर्थिक रूप से भी गौशाला को सहयोग मिलेगा।
100 टन गोबर का होगा उपयोग
गौरतलब है कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना 2 हैक्टेयर क्षेत्र में की जा रही है। प्लांट के संचालन के लिए 100 टन गोबर का उपयोग कर हर रोज लगभग 2 से 3 टन सीएनजी और 20 टन सर्वोत्तम गुणवत्ता का बायो जैविक खाद निर्मित किया जायेगा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा प्लांट की स्थापना के बाद चार माह तक संचालन और संधारण का कार्य भी किया जायेगा।
ग्वालियर से कर्ण मिश्रा की रिपोर्ट