---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

जबलपुर में भीषण हादसा, सोमती नदी में गिरी तेज रफ्तार कार; 4 लोगों की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण हादसा हुआ है। एक कार गुरुवार को अनियंत्रित होकर सोमती नदी में गिर गई। हादसे में कई लोगों की मौत हुई है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव निकाले गए। विस्तार से हादसे के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 10, 2025 17:38
Madhya Pradesh accident news

कुमार इंदर, जबलपुर

मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे सोमती नदी में जा गिरी। कार में सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कार गोटेगांव से जबलपुर की ओर आ रही थी। हादसा भेड़़ाघाट थाना इलाके के चरगंवा गांव के पास हुआ है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाए गए। दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की स्पीड तेज थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा कैसे भारत लाना हुआ आसान? ऐसे मिली प्रत्यर्पण में कामयाबी

इसकी वजह से ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पुल से टकराकर नीचे गिर गई। पुलिस को शव बाहर निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। ऊंचाई से गिरने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कटर से काटकर शव बाहर निकाले गए। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। घायलों की पहचान 35 वर्षीय मनोज प्रताप पुत्र गोविंद पटेल और 36 वर्षीय जितेंद्र पुत्र नारायण पटेल लोधी के तौर पर हुई है।

---विज्ञापन---

मृतकों के परिजनों को पुलिस ने किया सूचित

दोनों चौकीताल के रहने वाले हैं। अभी मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस के अनुसार कार नंबर MP04 BA 6954 को कटर से काटकर शव निकाले गए हैं। दोनों घायल बोलने की हालत में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक भी भेड़ाघाट थाने के चौकीताल गांव के ही बताए जा रहे हैं। पुलिस ने हादसे के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया है।

बकरा जिंदा बचा

पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना के बाद वे मौके पर पहुंच गए थे। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शव निकालने की थी। काफी मशक्कत के बाद पहले दो लोगों के शव निकाले गए। बाद में दो और लोगों के शव निकाले गए। पुलिस को शव निकालने के लिए कार की खिड़कियों को तोड़ना पड़ा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, कार में एक बकरा भी था, जो जिंदा बच गया है। कार करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरी है।

यह भी पढ़ें:8 बार रेकी, फिर रची 26/11 हमले की साजिश; कौन है भारत का गुनहगार डेविड हेडली?

क्या तहव्वुर राणा मामले में भारत की कूटनीतिक जीत से 26/11 के पीड़ितों को मिलेगा न्याय?

View Results

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 10, 2025 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें