Indore News: इंदौर में आज एरोड्रम रोड़ पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां स्कूली बच्चों से भरी एक वैन में आग लग गई। जिसके बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि वैन में मौजूद बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
ऑटो की जगह भेजी थी वैन
दरअसल, एक स्कूल में बच्चों को लेने के लिए रोज ऑटो जाता था। लेकिन आज ऑटो की जगह वैन भेजी गई थी। लेकिन यहां पहले ही दिन वैन में आग लग गई। आग जहां पर लगी थी वहां पर बीएसएफ का कैंपस था। ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने बाहर आकर तुरंत वैन की आग बुझा दी। जबकि बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
शॉट-शर्किट से लगी आग
वैन के ड्राइवर ने बताया कि स्कूली वैन में आग शॉट-शर्किट से लगी थी। जब उसने देखा कि वैन के अंदर से अचानक से धुआ निकलने लगा तो उसने तुरंत सबसे पहले वैन का गेट खोलकर बच्चों को बाहर निकाला। जबकि खुद भी बाहर निकला और वैन की आग बुझाने की कोशिश करने लगा।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वैन में आग लगने से बच्चें भी घबरा गए थे। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को समझाया। लेकिन इस दौरान कुझ देर तक आसपास के लोग भी वैन में आग लगने से हैरान रह गए थे।