---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

इंदौर के इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा, अहिल्या लोक का भी काम होगा शुरू

Indore News: इंदौर का गौरव दिवस भी धूमधाम से मनाया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर गौरव दिवस पर कई बड़े ऐलान किए। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का दिल और इंदौर मध्य प्रदेश की धड़कन है। इंदौर का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इंदौर के विकास में कोई कोर-कसर नहीं रखी […]

Author Published By : Arpit Pandey Updated: Jun 1, 2023 13:22
cm shivraj indore
cm shivraj indore

Indore News: इंदौर का गौरव दिवस भी धूमधाम से मनाया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर गौरव दिवस पर कई बड़े ऐलान किए। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का दिल और इंदौर मध्य प्रदेश की धड़कन है। इंदौर का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इंदौर के विकास में कोई कोर-कसर नहीं रखी जा रही है। यहाँ तेजी से हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।

इंदौर में अहिल्या लोक भी बनेगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘लोकमाता अहिल्या बाई का जन्म-दिवस इंदौर में पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। दुष्टों का दमन एवं सज्जनों का उद्धार राजधर्म है। उन्होंने निर्देश दिये कि इंदौर में अपराधियों के विरूद्ध गंभीर प्रयास करते हुए कड़ी कार्यवाई की जाये। मुख्यमंत्री ने सचेत करते हुए कहा कि इंदौर स्वच्छता में इस बार भी पूरे देश में अव्वल आये। इसके लिये और अधिक गंभीर प्रयासों की आवश्यकता है।’

---विज्ञापन---

सीएम ने कहा कि ‘देश के अनेक शहर स्वच्छता में अव्वल आने के लिये गंभीरता से जुटे हुए हैं। इंदौरियों को यह ध्यान रखना होगा कि कहीं चूक न हो जाये। सब मिल कर इंदौर को पुन: अव्वल बनाने के लिये पुरजोर प्रयास करें। स्वच्छता इंदौर की पहचान और ब्राण्ड है। इसे हर हाल में कायम रखा जाये।’

वहीं मुख्यमंत्री ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि इस स्टेडियम में सभी सुविधाएं दी जाएगी। बता दें कि राजधानी का गौरव दिवस भी धूमधाम से मनाया गया।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 01, 2023 01:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.