इंदौर में प्रेमी के घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने वाली युवती थाने पहुंच गई है। प्रेमी ओवेश कुरैशी से विवाद के बाद युवती ने छलांग लगाई थी। सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंचकर पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए।
ओवेश अपने अब्बू और छोटे भाई के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। महिला ने बताया कि ओवेश ने कहा था शादी निकाह तभी करूंगा जब उसके भाई और पिता के साथ संबंध बनाएगी। इस बात तो मना करने पर कहां मुसलमान की न दोस्ती अच्छी न दुश्मनी।
महिला के मुताबिक, दिल्ली में ड्रग्स देकर शारीरिक संबंध बनाया था। युवती ने कोतवाली पुलिस पर भी FIR दर्ज नहीं करने के आरोप लगाए। FIR दर्ज करवाने उस दिन घटना के बाद महिला पहुंची थी। पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की। वहीं, बजरंग दल और परिजन के साथ युवती FIR दर्ज करवाने थाने पहुंची है। वहीं, कोतवाली थाना सवालों के कटघरे में पहले एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के खरगोन की रहने वाली एक युवती का सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच युवती को पता चला कि वो किसी और के साथ रिलेशन में है। इस बात को सुनकर युवती गुस्से में प्रेमी के घर पर पहुंच गई। वहां, युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती ने प्रेमी पर आरोप लगाया कि उसे धोखा मिला है और उसका प्रेमी किसी और से शाधी कर रहा है। इस बीच अन्य युवक ने युवती के साथ मारपीट की।
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उसके मुताबिक, युवती के बयान दर्ज हो रहे हैं। सारे सबूतों की जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मिट्टी में मिला आरोपी Shariq Machli का अवैध साम्राज्य, मछली परिवार पर MP सरकार का बड़ा एक्शन