MP News: इंदौर में बीजेपी नेताओं और संघ के पदाधिकारियों के बीच आज बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में कई मु्द्दो पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि चुनावी साल में संघ पूरी तरह से राज्य में एक्टिव हो गया है। मध्य प्रदेश में सभी बड़े नेताओं को चुनाव से पहले कई अहम जिम्मेदारियां मिल सकती है। बताया जा रहा है कि संघ और केंद्रीय टीम ने चुनावी मोर्चा संभाल लिया है।
इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में केशव विद्यापीठ स्कूल में संघ और बीजेपी संगठन की मैराथन बैठक आयोजित हुई जिसमें 4 प्रांत से मध्य भारत महाकौशल मालवा और छत्तीसगढ़ प्रांत के पदाधिकारी मौजूद रहे । इनमें क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ,शिवप्रकाश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा , मुरलीधर राव सहित मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय प्रचारक दीपक वासपुते सहित पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।
नाराज कार्यकर्ता और नेताओं को साधने की कवायद
बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा नाराज कार्यकर्ता और नेताओं को साधने पर हुई है। क्योंकि बताया जा रहा है कि इस बार बीजेपी बड़े पैमाने पर अपने विधायकों के टिकट काट सकती है। ऐसे में असंतोष नेताओं को साधने के लिए लिए अभी से टीम एक्टिव हो गई है। ताकि पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं को संभाला जा सके।
इसके अलावा इस बैठक में इंदौर में बावड़ी की घटना के बाद मंदिर तोड़े जाने की घटना पर संघ ने काफी नाराजगी जाहिर की तो वहीं इस पर बीजेपी संगठन से भी जवाब मांगा गया। बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जाहिर की जा रही नाराजगी को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई जो कांग्रेस विचारधारा से बीजेपी की विचारधारा में जुड़े हैं, उनसे कहीं ना कहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। स्थानीय कार्यकर्ताओं शिकायतों की लगातार अनदेखी की जा रही है। इस सब मुद्दों पर आगे कुछ फैसले हो सकते हैं।
मेराथन चली इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर विधायकों के टिकट कटना भी तय माने जा रहे हैं । वही नए चेहरों को टिकट दिए जाने के बाद और संतोष को दबाने के लिए भी चर्चा की जा रही है इसके साथ ही इंदौर के शिव मंदिर बावड़ी पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि इस प्रकार की घटना आगे ना हो और इस पूरे मामले में जो डैमेज कंट्रोल हुआ है उसे स्थानीय नेता संभाले ।