Home Minister Amit Shah visit Gwalior: लोकसभा चुनाव को लेकर देश के हर राज्य में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर है। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश में अपने ग्वालियर दौरे के लिए पहुंच गए है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। यहां से अमित शाह बाय रोड होटल आदित्याज पहुंचे, जहां पार्टी का सभा स्थल था।
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी के मध्यप्रदेश आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर विमानतल पर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। @DrMohanYadav51 #AmitShahInMP pic.twitter.com/LABpyyNrAa
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 25, 2024
इन विषयों पर हुई वन टू वन चर्चा
ग्वालियर के होटल आदित्याज में अमित शाह ने प्रदेश के कृषि मंत्री अदल सिंह कंसाना, कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर समेत कई मंत्रीगण और 400 नेता पदाधिकारियों के साथ बैठक की। ऐसा माना जा रहा है कि अमित शाह की यह बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण है। इस बैठक में अमित शाह लोकसभा की तैयारियों के अलावा टिकट दावेदारी पर भी लोगों से वन टू वन चर्चा करेंगे। इस बैठक को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अमित शाह के साथ यह मीटिंग चुनाव के लिहाज अहम है। उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह का आना प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं को एक नई दिशा देगा।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने किया नए प्रोजेक्ट का ऐलान, बताया अब किस इलाके का होगा विकास?
अमित शाह के साथ कैसी रही बैठक?
वहीं, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने कहा कि जब भी अमित शाह राज्य में आते हैं तो भापजा जीत पक्की हो जाती है। मध्य प्रदेश ही नहीं अमित शाह जहां भी जाते हैं, वहां निश्चित तौर पर जीत मिलती ही है।