मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिसकर्मी से दिनदहाड़े लूट हो गई, लेकिन लूट के बाद भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के दौरान पुलिसकर्मी उनकी कार की बोनट पर चढ़ गया और उन्हें रोकने-पकड़ने की कोशिश की। हालांकि बदमाश फरार हो गए, लेकिन कार की बोनट पर पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना मंगलवार की है, ग्वालियर के चंद्रबदनी नाका बस स्टैंड के पास हेड कांस्टेबल नरेंद्र पलिया ATM से पैसे निकाल रहे थे, तभी वहां एक शख्स पहुंचा, इसके बाद दो-तीन अन्य भी वहां पहुंच गए। नरेंद्र ने दस हजार रुपये निकाले थे, ये रुपये और ATM कार्ड छीनकर बदमाश वहां से भागने लगे।
कार की बोनट पर चढ़ा पुलिसकर्मी
हालांकि नरेंद्र ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और वो बदमाशों के पीछे-पीछे दौड़े। कार से बदमाश फरार होने वाले थे, तभी नरेंद्र वहां पहुंचे और कार की बोनट पर चढ़ गए। बताया जा रहा है कि करीब एक किलोमीटर तक बदमाश उन्हें बोनट पर लटकाकर भागते रहे। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास कई लोग कार और बाइक से गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
कार की स्पीड कम होने पर नरेंद्र कार से कूद गए और अपनी जान बचाई। नरेंद्र ग्वालियर के बेहट सर्कल के SDOP मनीष यादव का ड्राइवर है। उन्होंने तुरंत SDOP को इसकी सूचना दी। SDOP के निर्देश के बाद चौराहे पर नाकाबंदी कर दी गई, जिसके बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया, लेकिन अन्य फरार हैं।
हेडकांस्टेबल नरेंद्र पलिया के मुताबिक, बदमाशों ने वहां से भागने के बाद 20 हजार रुपये और उनके ATM से निकाल लिए क्योंकि उन्होंने ATM का पासवर्ड पहले ही देख लिया था। वहीं SDOP मनीष यादव का कहना है कि सूचना मिलते ही पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई थी। दो बदमाशों को भी हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।