Bhopal Fire: भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग पर भारतीय वायु सेना और स्थानीय अधिकारियों ने 14 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया। बता दें कि सतपुड़ा भवन में कई सरकारी विभागों के कार्यालय हैं। आग लगने के बाद इमारत को समय रहते खाली करा लिया गया था।
भोपाल के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि आग बुझाने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सेना साथ आई। जिला कलेक्टर ने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है। सीआईएसएफ, सेना सहित सभी एजेंसियां आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और इस पर काबू पा लिया गया है।”
भारतीय वायु सेना के विमान एएन-52 और एमआई-15 हेलिकॉप्टर सोमवार रात में आग बुझाने के अभियान में शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, आग शाम करीब चार बजे सरकारी भवन की तीसरी मंजिल पर लगी, जहां आदिम जाति कल्याण विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है। आग तीसरी मंजिल से ऊपरी तीन मंजिलों तक तेजी से फैल गई थी। जैसे ही प्रचंड आग एयर कंडीशनर और कुछ गैस सिलेंडरों के संपर्क में आई, कई विस्फोट हुए।
कई फाइलों के जलकर नष्ट होने की आशंका
सूत्रों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय सहित वहां स्थित सभी कार्यालयों में आग लग गई, जहां फाइलें नष्ट हो गई हैं। एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को आग के बारे में अवगत कराया था और इसे बुझाने के लिए सहायता मांगी थी।
तीन विभाग चपेट में
दरअसल, सतपुड़ा के जिन मंजिलों में आग लगी है वहां मूलतः तीन विभाग हैं- आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग। जानकारी के अनुसार, तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल में से किसी भी विभाग का टेंडर, प्रैक्योरमेंट संबंधित कोई भी कार्य नहीं होता है। मूलतः यहां स्थापना संबंधित विभागीय कार्य होते हैं।
राजनीति भी शुरू
आग लगने की घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकारी फाइलों पर सरकार को घेरा। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- आज प्रियंका गांधी जी ने मप्र में किया चुनावी शंखनाद का आगाज। भ्रष्टाचार की फाइलें आग लगवा कर जलाने का अभियान भी शुरू! सतपुड़ा भवन में आग! 15 दिन पूर्व मैंने भोपाल में संपन्न पत्रकार-वार्ता में इस विषयक आशंका जाहिर की थी कि सरकारी दफ्तरों में आग लगने का अभियान शुरू होगा।