---विज्ञापन---

अमेरिकी नागरिकों से ठगी के मामले में ग्वालियर पहुंची FBI, जानिए शातिर बदमाश कैसे देते थे अंजाम

Gwalior News: ग्वालियर में अमेरिकी नागरिकों से ठगी के मामले में अमेरिकी खुफिया एजेंसी की FBI (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) भी शामिल हो गई है। ठगी के इस मामले की जांच के लिए FBI की महिला अधिकारी ग्वालियर पहुंची। जिसके बाद पुलिस से जांच में जुटी हैं। ढाई सो से ज्यादा लोगों के साथ ठगी […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 22, 2023 17:36
Share :
FBI reached Gwalior
FBI reached Gwalior

Gwalior News: ग्वालियर में अमेरिकी नागरिकों से ठगी के मामले में अमेरिकी खुफिया एजेंसी की FBI (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) भी शामिल हो गई है। ठगी के इस मामले की जांच के लिए FBI की महिला अधिकारी ग्वालियर पहुंची। जिसके बाद पुलिस से जांच में जुटी हैं।

ढाई सो से ज्यादा लोगों के साथ ठगी

FBI की महिला अधिकारी ने ग्वालियर क्राइम ब्रांच के अफसरों से जानकारी ली है। आपको बता दें कि ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पिछले साल बहोड़ापुर में ठगी के एक बड़े नेटवर्क को दबोचा था। इंटरनेशनल ठगों का यह गिरोह अमेरिकी नागरिकों के साथ गिफ्ट के नाम पर ठगी करता था। अनुमान है कि लगभग ढाई सौ से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को इस गिरोह ने जाल में फंसा कर ठगी की है। जिसके बाद महिला अधिकारी ने ग्वालियर में ठगी केस की जानकारी हासिल की है, इसके अलावा उन्होंने ठगों के पास से मिले अमेरिकन लोगों के डाटा आदि हासिल किया।

---विज्ञापन---

महिला अधिकारी ने आरोपियों की प्रोफाइल, ठगी का तरीका, आरोपियों के बैंक स्टेटमेंट के साथ ठगे गए अमेरिकी नागरिकों की सूची हासिल की साथ ही इंटरनेशनल गिफ्ट वाउचर जालसाज तक पहुंचने का तरीका भी जाना। FBI की महिलाअफ़सर सारी जानकारी लेने के बाद शनिवार दोपहर दिल्ली रवाना हुई। आपको बता दें कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ की तरह ही अमेरिका में FBI मशहूर खुफिया एजेंसी है, FBI अमेरिका के इंटरनेशनल लेवल की मसलों की जांच करती है।

सात ठगों को किया था गिरफ्तार

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पिछले साल इंटनेशनल ठग गिरोह पकड़ा था। ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में एक इंटरनेशनल फर्जी कॉल सेंटर को पकड़ा था। उस दौरान कॉल सेंटर चला रहे 7 ठगों को किया था गिरफ्तार। इस गेम में शामिल सभी लोग आगरा और अहमदाबाद के रहने वाले थे। गैंग का आगरा निवासी मास्टरमाइंड फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिस पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है।

---विज्ञापन---

गिरोह के लोग खुद को अमेरिका के लेंडिंग क्लब का मेंबर बताकर अमेरिकी नागरिकों को जाल में फंसाते थे। अमेरिकी नागरिकों से उनका सिक्योरिटी नंबर और अन्य जानकारी हासिल करते और फिर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर लेते थे।

इस तरह करते थे ठगी

ग्वालियर में बैठकर ठग अमेरिकी नागरिकों को फोन करते थे। जालसाज खुद को अमेरिका के लैंडिंग क्लब का मेंबर बताते थे। ठग बातचीत करने में इतने ट्रेंड होते थे कि जब यह अमेरिकी नागरिकों से फोन पर बात करते थे तो अमेरिकी एसेंट वाली इंग्लिश ही बोलते थे। उनकी बातचीत से अमेरिकी लोग इस बात का अहसास तक नहीं कर पाते थे कि उनकी बात किसी अमेरिकी नहीं बल्कि भारत के ग्वालियर में बैठे जालसाजों से हो रही है। इसके लिए मास्टरमाइंड अपने ठग कर्मचारियों को अमेरिकन एसेंट इंग्लिश की कोचिंग करवाते थे।

फोन पर बात कर ये ठग अमेरिकी नागरिकों को गिफ्ट वाउचर के बहाने अपनी बातों में फंसा कर उनके सिक्योरिटी नंबर सहित अन्य जानकारी हासिल कर लेते थे। उसके बदले में अमेरिकी नागरिकों से कमीशन के रूप में इंटरनेशनल गिफ्ट वाउचर, गूगल प्ले कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस, बेस्ट बाय, एप्पल, वनीला बंज लेकर शॉपिंग के जरिए केश में बदलते थे।

एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया का कहना है कि इंटरनेशनल ठगी के इस मामले में एफबीआई अफसर को सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं और भविष्य में भी इससे सभी महत्वपूर्ण जानकारियां समय-समय पर एफबीआई को भी शेयर की जाएंगी। फिलहाल क्राइम ब्रांच का मुख्य लक्ष्य फरार आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का भी है, जिसके बाद इस ठगी रैकेट से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी हाथ आ सकेंगी।

ग्वालियर से कर्ण मिश्रा की रिपोर्ट

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Apr 22, 2023 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें