मध्य प्रदेश में हल्के दर्जे का भूकंप महसूस किया गया है। भूकंप का केंद्र प्रदेश के सिंगरौली जिले में था। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। दोपर 3 बजकर 7 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया।
सिंगरौली में आया भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार गुरुवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 3.5 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कई लोगों को इसका एहसास ही नहीं हुआ तो कुछ लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। जिन लोगों को भूकंप का एहसास हुआ, सभी घर से बाहर निकल आए। कई जगहों पर लोग घर से बाहर निकले और इस पर चर्चा करने लगे।
A magnitude 3.5 earthquake hits MP’s Singrauli
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/XWm0NRPL86#Earthquake #MadhyaPradesh #Singrauli pic.twitter.com/uJdPCW2rQn
— ANI Digital (@ani_digital) March 27, 2025
किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं
मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन को कहीं से किसी तरह के जान -माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। ये बेहद हल्के दर्ज का भूकंप था, ऐसे में इतनी तीव्रता के भूकंप में नुकसान की आशंका ना के बराबर होती है।
यह भी पढ़ें : ‘सपा सांसद रामजी लाल की जुबान काटने वाले को मिलेंगे 5.51 लाख’, करणी सेना मेवाड़ का बड़ा ऐलान
इससे पहले बुधवार को नेपाल के उत्तर-पश्चिमी हुमला जिले में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। हालांकि यह झटका भी हल्के दर्जे का था। भूकंप का यह झटका शाम सात बजकर 44 मिनट पर महसूस किया गया था। इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गयी थी और इसका केंद्र काठमांडू से 425 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित हुमला जिले में था।
यह भी पढ़ें : Noida DM ऑफिस के बाहर शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप