MP Politics: मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ऐसे नेता हैं, जिन्होंने बीजेपी की तरफ से किसी राज्य के सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड बनाया है। रमन सिंह 15 साल तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे हैं, जबकि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के पद पर 16 साल पूरे कर चुके हैं। अब रमन सिंह ने सीएम शिवराज को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।
5वीं बार सीएम बनने की भविष्यवाणी
दरअसल, NEWS24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से खास बातचीत में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। रमन सिंह का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान 2023 का विधानसभा चुनाव जीतकर पांचवीं बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।’
और पढ़िए – कमलनाथ के गढ़ में आएंगे अमित शाह, एक तीर से दो निशाने लगाने की कोशिश
Dr Raman Singh ने की Shivraj Singh Chouhan के 5वीं बार CM बनने की भविष्यवाणी ।@ChouhanShivraj @OfficeofSSC @drramansingh @abhitoshsingh pic.twitter.com/keCsR9POaQ
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) March 23, 2023
शिवराज मंझे हुए राजनेता
रमन सिंह ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि परिपक्व राजनेता हो गए हैं। उनके पास पूरा अनुभव हैं, मध्य प्रदेश का ग्रोथ कैसे किया जा सकता है, शिवराज के पास इसकी पूरी काबिलियत हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए सबसे ज्यादा काम आदिवासी, ओबीसी, गरीब तबके के लिए किया है, जिससे उनकी जिंदगी बेहतर हुई है। बेटियों को शिक्षित करने में भी उन्होंने पूरा फोकस किया है। शिवराज सिंह चौहान का यह फोकस ‘बेटिया पढ़ेगी बेटिया बढ़ेगी’ इस पर उन्होंने बहुत काम किया है। जिसमें शत प्रतिशत सफल रहे हैं।
शिवराज को पांचवीं बार मौका मिलेगा
रमन सिंह ने कहा कि ‘शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। लेकिन वह पांचवीं बार भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, इसके लिए हमारी और छत्तीसगढ़ वासियों की तरफ से उन्हें पूरी शुभमकामनाएं हैं।’ रमन सिंह का यह बयान अहम माना जा रहा है।
और पढ़िए – MP Politics: सीएम शिवराज ने सिंधिया को लेकर कही बड़ी बात, जानिए क्यों चर्चा में है यह बयान
दोनों नेताओं के लिए 2023 सबसे अहम
दरअसल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होंगे। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार हैं। बीजेपी के लिए एक राज्य में सत्ता बचाने की तो दूसरे राज्य में सत्ता में वापसी की चुनौती है। छत्तीसगढ़ में जहां रमन सिंह बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा हैं तो मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास ही बीजेपी की कमान है। ऐसे में 2023 का साल इन दोनों नेताओं की राजनीति को लेकर अहम माना जा रहा है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें