---विज्ञापन---

कपड़े फाड़े, रॉड से जलाया, प्राइवेट पार्ट में…MP की महिला ने सुनाई ससुरालियों के जुल्मों की दास्तां

MP Woman Tortured: आशा वर्कर ने ससुरालियों के जुल्मों की दास्तां सुनाते हुए पुलिस केस दर्ज कराया है। पुलिस ने भी घरेलू हिंसा का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि कैसे ससुराल वालों ने उसे टॉर्चर किया और कितनी यातनाएं दी?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 21, 2024 13:04
Share :
Woman Brutally Beaten
महिला ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।

MP Rajgarh Woman Torutred by In-Laws: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 32 साल की आशा वर्कर को उसके ससुरालियों ने बुरी तरह टॉर्चर किया। ससुराल वालों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। उन्होंने महिला पर बेवफाई का आरोप लगाया। उसे पीटा और लोहे की रॉड से जलाया। उसके गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डाल दिया। उसे बांध कर सड़क किनारे फेंक दिया। एक राहगीर ने उसकी हालत देखकर उसे बंधन से छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया।

पीड़िता की 4 बेटियां और एक बेटा है, जो इस समय उसके सुसरालियों के पास हैं। महिला ने पुलिस को शिकायत देकर ससुरालियों पर केस दर्ज कराया और अपने बच्चों की कस्टडी वापस मांगी। करनवास पुलिस ने महिला की सास, ससुर, पति, ननद, पड़ोसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:3 बच्चों के साथ मां ने लगाया फंदा, UP के प्रतापगढ़ में मचा कोहराम, जानें महिला ने क्यों उठाया कदम?

पड़ोसी ने घर में घुसकर यौन शोषण किया

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि घटना 13 दिसंबर की है। पड़ोसी स्टीम मशीन मांगने उसके घर में घुस आया और उसका यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया। वह उसके पीछे कमरे में चला गया, जहां उसने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। जब उसने इस बारे में ससुरालियों को बताया कि तो ससुराल वालों ने उस पर परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया और पूरी रात उसके साथ शारीरिक हिंसा की।

मारपीट करते हुए उसके कपड़े उतार दिए। उसे गर्म लोहे से जला दिया। उसके गुप्तांगों में लाल मिर्च डाल दी, क्योंकि उन्हें उस पर पड़ोसी के साथ संबंध होने का संदेह था। दुर्व्यवहार सुबह तक जारी रहा, जिसके बाद उसे नग्न करके आंगन में फेंक दिया गया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर ने उसके गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डाला।

यह भी पढ़ें:जयपुर हादसे के डराने वाले वीडियो; 16 लोगों की मौत, 40 गाड़ियां राख, देखें कितना भयानक था मंजर?

गोपीसागर बांध पर सुनसान इलाके में फेंका

पीड़िता ने बताया कि उसकी सास ने उसकी जांघों और निजी अंगों को जलाने के लिए गर्म लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया। असहनीय दर्द के कारण वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसके ससुर और पति ने उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठाया और गुना जिले के गोपीसागर बांध पर ले गए, जहां उन्होंने उसे छोड़ दिया। एक राहगीर ने महिला को देखा और उसके परिवार को सूचित किया। उसने ही उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके मायके वाले भी आ गए। मायके वालों की मदद से ही उसने घटना की शिकायत पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें:16 साल बाद बिछ़ड़े मां-बेटे का मिलन; जानें फेसबुक ने कैसे पूरा कराया परिवार और क्या है मामला?

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 21, 2024 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें