---विज्ञापन---

दिग्विजय सिंह को फिर याद आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा-मुझे इस बात का धक्का लगा था

MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनावी साल में लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। बीच-बीच में वह अपने पुराने साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी बयान देते रहते हैं। इंदौर में भी उन्होंने सिंधिया को लेकर बड़ी बात कही है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर जाने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 8, 2023 13:43
Share :
digvijay singh jyotiraditya scindia
digvijay singh jyotiraditya scindia

MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनावी साल में लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। बीच-बीच में वह अपने पुराने साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी बयान देते रहते हैं। इंदौर में भी उन्होंने सिंधिया को लेकर बड़ी बात कही है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर जाने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। ु

मुझे धक्का लगा था

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘दुर्भाग्य से जिनसे हमें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वे कांग्रेस के खिलाफ भी कभी जा सकते हैं, जिस पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया नेहरू गांधी के परिवार के निकटतम सिंधिया जी हमे छोड़कर चले जाएंगे। उससे वाक्ये से मुझे कथित तौर पर धक्का लगा। मैं इस बात को कह सकता हूं जब हमारे पास खबरें आती थी कुछ लोग बिक रहे हैं मैं कभी भी विश्वास नहीं करता था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उस श्रेणी में आ जाएंगे, हमें इस बात का दुख है।’

---विज्ञापन---

उनका उभरता नेतृत्व था

दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘उनका उभरता नेतृत्व था कांग्रेस में और पूरी संभावनाएं थी उन्हें आगे आने की उन्हें नेहरू गांधी परिवार ने सोनिया जी ने सम्मान दिया मंत्री बनाया दो दो बार मंत्री बनाया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महामंत्री बनाया और पारिवारिक संबंधित है, लेकिन हमें छोड़ कर चले गए छोड़ के चले जाने के बाद उनके जो बयान अब आ रहे हैं, उनका हमें और भी ज्यादा दुख है। मंदसौर में बर्बरता से आंदोलित किसानों के ऊपर पुलिस फायरिंग हुई और बिना आर्डर के फायरिंग हुई और किसान मारे गए कई घायल हुए दुख इस बात का है कि ज्यूडिशल कमिशन बन गया जांच आयोग बन गय। लेकिन आज तक विधानसभा के पटल पर वह जांच रिपोर्ट नहीं रखी गई इसका क्या कारण हैं।’

सिंधिया जी का पुराना वायरल वीडियो वायरल किया जहां वह शिवराज सिंह से कह रहे हैं कि तुम्हारे हाथ किसानों के खून से रंगे हुए हैं, आज उन्हें शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठकर गले में हाथ डाल रहे हैं क्या यह विचारधारा है, मैं समझता हूं हमें कतई उम्मीद नहीं थी कि सिंधिया जी एक छोटे से पद के लिए वह कांग्रेस पार्टी को धोखा देकर चले जाएंगे।’बता दें कि मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सिंधिया और दिग्विजय सिंह भी आमने-सामने नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 08, 2023 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें