---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘मैं अब मंच पर नहीं बैठूंगा’, कार्यक्रम में हाथ जोड़कर बोले दिग्विजय सिंह, देखें वीडियो

ग्वालियर में कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली' के दौरान वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह मंच पर नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि जब बोलने की बारी आएगी, तभी मंच पर आएंगे वरना कार्यकर्ताओं के बीच बैठेंगे। जानें क्यों नाराज हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह?

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 29, 2025 15:58

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मंच से भाषण दे रहे हैं और नाराज दिखाई दे रहे हैं अब कह रहे हैं कि अब वह मंच पर नहीं बैठेंगे बल्कि वहां बैठेंगे, जहां कार्यकर्ता बैठते हैं। वीडियो ग्वालियर में आयोजित कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ के दौरान का है।

‘संविधान बचाओ रैली’ के दौरान जब सभा को संबोधित करने के लिए दिग्विजय सिंह मंच पर पहुंचे तो वह बेहद नाराज दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि जब दिग्विजय सिंह का भाषण शुरू हुआ तो उन्हें सुनने के लिए कांग्रेस के नेता ही वहां से चले गए थे। इससे दिग्विजय सिंह बेहद नाराज हुए और मंच से कह दिया कि मैं अब मंच से नीचे बैठूंगा और जब बोलने की बारी आएगी तो मैंने आ जाऊंगा।

---विज्ञापन---

अब मैं नीचे बैठूंगा- दिग्विजय सिंह 

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब ये लड़ाई खत्म करो, अब मैं नीचे बैठूंगा। जब वक्त आएगा तब बोलूंगा। कई लोग आ जाते हैं बैठने के लिए, ये गलत है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की इस संविधान बचाओ रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी आना था, लेकिन वे नहीं आए।

इस रैली में दिग्विजय सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

---विज्ञापन---

मीडिया से क्या बोले दिग्विजय सिंह?

वहीं कार्यक्रम के खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह अपनी बात पर अडिग हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इससे ज्यादा राजनीति और विवाद भाजपा में होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्यक्रम तय समय से देरी से शुरू हुआ, देरी होने के कारण कई छोटे नेता मंच पर चढ़ गए थे, इससे वरिष्ठ नेताओं को मंच से नीचे बैठना पड़ा था। इसलिए दिग्विजय सिंह नाराज हुए थे।

First published on: Apr 29, 2025 03:37 PM

संबंधित खबरें