MP Politics: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में जमकर सियासी हलचल चल रही है। बीजेपी में ओबीसी वर्ग के एक दिग्गज नेता की घर वापसी तय मानी जा रही है। खास बात यह है कि इस नेता ने हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधारोपण भी किया है। जिससे इस बात के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं कि वह जल्द ही पार्टी में वापसी करेंगे, उनकी वापसी पर सीएम शिवराज ने भी बड़ा बयान दिया है।
प्रीतम लोधी की होगी घर वापसी !
प्रीतम लोधी की बीजेपी में वापसी होगी या नहीं इसको लेकर जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘सब हमारे साथी है, आज प्रीतम लोधी साथ में पौधा लगाने आए हैं।’ सीएम के इस बयान से माना जा रहा है कि प्रीतम लोधी की जल्द ही बीजेपी में वापसी हो जाएगी।
वहीं प्रीतम लोधी ने कहा कि आज उन्होंने सीएम शिवराज के साथ पौधारोपण किया है, लोधी का कहना है कि बीजेपी में कुछ खास बात होती है, जो सब वापस उस पार्टी में लौट आते हैं, सब लौटकर जाते हैं. पौधारोपण करने आया हूं, इसकी जड़े मजबूत हों, फल कोई खाए उसकी चिंता नहीं है।’ लोधी के इस बयान को उनकी वापसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
विवादित बयान से गर्माया था मुद्दा
दरअसल, प्रीतम लोधी ने अगस्त में ब्राह्मण और कथावाचकों को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिससे मामला गर्मा गया था। इस घटना के बाद उनका जबरदस्त विरोध हुआ था। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर उनकी वापसी की बात सामने आने लगी है।
पिछले दिनों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी उनकी घर वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया था, वीडी शर्मा ने कहा था कि बीजेपी बड़ा दल है, जिसमें सभी के लिए जगह है। खास बात यह है कि यह चुनावी साल है, ऐसे में अगर बीजेपी में प्रीतम लोधी की वापसी होती है, तो यह बीजेपी के लिए फायदेमंद हो सकता है।