---विज्ञापन---

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, हर किसान को मिलेगा जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण

MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023’ की शुरुआत कर दी है। इसी के साथ प्रदेश की सभी 4536 कृषक प्राथमिक सहकारी समितियों में योजना के आवेदन-पत्र भरने का काम भी शुरू हो गया। खुद सीएम शिवराज ने सागर में किसान पंचम लाल पटेल सहित कुछ किसानों […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 15, 2023 16:37
Share :
cm shivraj singh chouhan
cm shivraj singh chouhan

MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023’ की शुरुआत कर दी है। इसी के साथ प्रदेश की सभी 4536 कृषक प्राथमिक सहकारी समितियों में योजना के आवेदन-पत्र भरने का काम भी शुरू हो गया। खुद सीएम शिवराज ने सागर में किसान पंचम लाल पटेल सहित कुछ किसानों के कर्ज माफी के फार्म स्वयं भरे और उन्हें ब्याज माफी प्रमाण-पत्र दिये।

किसानों के साथ कांग्रेस ने धोखा किया

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘हमारी सरकार किसानों की सरकार है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में किसान-कल्याण के कार्य हो रहे हैं। पुरानी सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा और उन्हें डिफॉल्टर बना दिया। उन्होंने 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की और सवा साल में 48 हजार करोड़ के कर्जे में से सिर्फ 6 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया। यह किसानों के साथ बड़ा धोखा था।

---विज्ञापन---

जोरी परसेंट पर देंगे लोन

किसानों के सर पर कर्ज की गठरी ला दी गई और वे डिफॉल्टर हो गए। इससे उन्हें फसल ऋण मिलना बंद हो गया। हमारी सरकार ऐसे प्रत्येक किसान की ब्याज की राशि भरेगी, जिससे वे डिफॉल्टर न रहे और उन्हें जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजना का लाभ मिल सके। जो किसान ब्याज की राशि न भर पाने के कारण डिफॉल्टर हो गए हैं। किसान अपनी सोसाइटी में जाएं, सूची देखें और नि:शुल्क आवेदन भरें। वे आवेदन की पावती भी प्राप्त करें। ऐसे सभी किसानों के ब्याज की राशि सरकार भरेगी और इसी के साथ डिफाल्टर किसानों को भी जीरो प्रतिशत ब्याज पर अगली फसल के लिए फसल ऋण मिलना प्रारंभ हो जाएगा।

किसानों को मिल रहा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हमारी सरकार ने विभिन्न योजनाओं में गत 3 वर्ष में 2 लाख 31 हजार 322 करोड़ रूपए की राशि किसानों के खातों में डाली है। इसमें 94 हजार 394 करोड रूपए फसल उपार्जन की, 47 हजार 188 करोड़ रूपए की राशि खेती के लिये बिजली प्रदाय के अनुदान की, 15 हजार 541 करोड़ रूपए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की, 7 हजार 963 करोड़ रूपए मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना की, 4 हजार 82 करोड़ रूपए फसल मुआवजा की, 115 करोड़ रूपए सोलर पंप पर अनुदान की और 4375 करोड़ रूपए की कृषि अधो-संरचना विकास की राशि शामिल है।’

---विज्ञापन---

11 लाख से ज्यादा किसानों का ब्याज माफ

मंत्री अरविंद भदौरिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बताया कि ‘आज का दिन प्रदेश के किसानों के लिए ऐतिहासिक है। पुरानी सरकार की कर्ज माफी की झूठी घोषणा से डिफाल्टर हुए किसानों की ब्याज की राशि माफी की योजना आज प्रदेश में प्रारंभ की गई है। योजना में प्रदेश के लगभग 11 लाख किसानों के 2200 करोड रूपए के ब्याज माफ होंगे। इससे किसान सरकार की जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजना का लाभ भी ले सकेंगे।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: May 15, 2023 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें