MP News: चुनावी साल में शिवराज सरकार प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकती है। बताया जा रहा है कि मई में प्रदेश सरकार कर्मचारियों का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। हालांकि अब तक इसका ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही सरकार इसकी घोषणा करेगी।
साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
अगर शिवराज सरकार 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो प्रदेश के साढ़े 7 लाख से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को फायदा होगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते में वृद्धि की है, ऐसे में राज्य सरकार भी 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है।
42 प्रतिशत हो सकता है महंगाई भत्ता
फिलहाल मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 42 प्रतिशत यानि केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर किया जा सकता है। हालांकि पेंशनरों को महंगाई राहत वृद्धि के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
बता दें कि पिछली बार प्रदेश सरकार ने जनवरी में बढ़ाया था कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, तब भी सरकार ने 4 प्रतिशत भत्ता बढ़ाया था, जिसके बाद महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया था। लेकिन सरकार अगर 4 प्रतिशत की वृद्धि और करती है तो फिर महंगाई भत्ता बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।