Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

MP के इस जिले में चिकन पॉक्स ने दी दस्तक, 4 दर्जन से अधिक बच्चों के लिए गए सैंपल

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में चिकन पॉक्स (Chicken pox) की बीमारी ने दस्तक दी है। इस बीमारी की चपेट में कई बच्चे आए हैं।

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में चिकन पॉक्स (Chicken pox) की बीमारी ने दस्तक दी है। इस बीमारी की चपेट में कई बच्चे आए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई। 4 दर्जन से अधिक बच्चों के सैंपल लिए गए है।

दरअसल, जिले के करेली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुआताला और पलोहा में चिकन पॉक्स की बीमारी की चपेट में सर्वाधिक बच्चे आए हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की माने तो अभी तक 50 से ज्यादा रोगियों की पहचान की जा चुकी है। जिनके सैंपलिंग भी लिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर सर्वे भी शुरू कर दिया है।

एमपी में प्रसव पीड़ा की दो तस्वीरः सिगंरौली स्वास्थ्य केंद्र में लटका था ताला, महिला ने बाहर दिया शिशु को जन्म, छतरपुर में चलती बस में डिलीवरी, चालक बस लेकर जिला अस्पताल पहुंचा

तेजी से फैल रहे इस बीमारी से ग्रामीण परेशान हैं। इस बीमारी की चपेट में बच्चे सर्वाधिक देखे जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के पालकों से अपील की है कि रूप बीमारी से संक्रमित बच्चों को स्कूल ना भेजें। स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी से बचने के तमाम उपाय भी कर रहा है।

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बीमारी से अभी तक जिले में कोई मौत नहीं हुई है और इससे बचने के तमाम उपाय भी किए जा चुके हैं।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -