---विज्ञापन---

ब्रिटिश सांसदों ने की CM मोहन यादव की तारीफ; जानिए मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर क्या बोले

British MP Praised CM Mohan Yadav: ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड के सदस्यों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की व्यक्तित्व, विनम्रता और मिलनसार व्यवहार की खुले मन से सराहना की है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 26, 2024 10:53
Share :
British MP Praised CM Mohan Yadav

British MP Praised CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों अपनी यूके यात्रा पर है। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने ब्रिटिश सांसदों से मुलाकात की और उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के इंवाइट किया। इससे उन्होंने उम्मीदों से अधिक प्रतिसाद मिल रहा है। वहीं यूके को सांसदों ने मध्य प्रदेश को एक उभरता हुआ राज्य बताया। साथ ही उन्होंने सीएम मोहन यादव के व्यक्तित्व, विनम्रता और मिलनसार व्यवहार की खुले मन से सराहना की है। ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड के सदस्य लॉर्ड रमिन्दर रेंजर ने कहा कि सीएम मोहन यादव ने बेहद सरल भाषा में मध्य प्रदेश में मौजूद निवेश के अवसरों के बारे में बताया।

---विज्ञापन---

‘सेफ है भारत में इन्वेस्ट करना’

रमिन्दर रेंजर ने सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए बताया कि जिस प्रोजेक्ट के बारे में उन्हें मुख्यमंत्री ने उनसे बात की है, वह उस प्रोजेक्ट में इवेंस्ट करेंगे। फिलहाल, आज के समय में यूरोप और USA की ग्रोथ की मुकाबले में भारत में 8 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ मौजूद है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में इन्वेस्ट किया गया पैसा सेफ है, क्योंकि भारत एक लोकतांत्रित देश हैं। भारत में रूल ऑफ लॉ होने के साथ ही हार्ट ऑफ गवर्नेंस भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें: मुरैना में ब्लास्ट से ढहा मकान, 4 की मौत, लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

‘ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का बेसब्री से इंतजार’

वहीं ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड के एक दूसरे सदस्य लॉर्ड कुलवीर रेंजर ने बताया कि सीएम मोहन यादव के साथ उनकी मुलाकात शानदार थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का बेसब्री से इंतजार है। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश को लंग्स ऑफ इंडिया के रूप में और ज्यादा जानने-समझने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी, ईको सिस्टम, टैक्नोलॉजी, हायर एजुकेशन के साथ ही कृषि और हेल्थ टैक्नोलॉजी के सेक्टर में बहुत संभावनाएं मौजीद है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें ये जानकर बहुत अच्छा लगा कि मध्य प्रदेश एक उभरता हुआ राज्य है।

बता दें कि सीएम मोहन यादव इन दिनों फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ब्रिटिश सांसदों, निवेशकों और भारतवंशियों को आमंत्रित करने के लिए लंदन गए हुए है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Nov 26, 2024 08:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें