MP Politics: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। पार्टी ने हाल ही में चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां की थी। जबकि अब पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के तौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को शामिल किया है।
तोमर को बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर को संगठन का अच्छा अनुभव है। ऐसे में पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। खास बात यह है कि इस बात के संकेत पहले से ही मिल रहे थे कि चुनाव से पहले ही नरेंद्र सिंह तोमर को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। क्योंकि उनके सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी अच्छे संबंध माने जाते हैं। जबकि कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी उनके अच्छे संबंध है। ऐसे में बीजेपी ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर को न केवल संगठन बल्कि सत्ता में रहने का भी लंबा अनुभव है। जबकि वह सबको साथ लेकर चलने वाले नेता माने जाते हैं। ऐसे में उन्हें चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। नरेंद्र सिंह तोमर भी चुनाव के लिए एक्टिव हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को राजधानी भोपाल में बीजेपी की बड़ी बैठक है। जिसमें आगे की रणनीति बनेगी।
दो बार जिता चुके हैं चुनाव
नरेंद्र सिंह तोमर की खास बात यह है कि उन्हें मध्य प्रदेश की सियासत का अच्छा अनुभव है। देशभर में बीजेपी का संगठन मध्य प्रदेश में सबसे मजबूत माना जाता है। जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर का सबसे बड़ा रोल रहा है। 2008 और 2013 में प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत दिलवाई थी। ऐसे में सीएम शिवराज और उनकी जोड़ी पर फिर से मध्य प्रदेश में बीजेपी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है।