Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल से प्यार के नाम पर शारीरिक शोषण का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पहले पीड़ित को किसी काम के बहाने अपने घर पर बुलाया, फिर उसे बंदी बना लिया। इसके बाद 10 दिनों तक जोर-जबरदस्ती करके शारीरिक संबंध बनाया। किसी तरह पीड़ित उसके चंगुल से भागी और घर पहुंची। इसके बाद भी आरोपी नहीं माना और पीड़ित को ब्लैकमेल कर उससे पैसों की डिमांड की। पानी से सिर ऊपर निकल जाने के बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंची और उसने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
प्यार के लिए जेंडर चेंज कराने का मामला
---विज्ञापन---पीड़ित ने पुलिस को बताया जादू टोना करता था आरोपी
जादू टोने से वश में करता था आरोपी
---विज्ञापन---पीड़िता को आरोपी ने अपने नर्मदापुरम वाले घर में 10 दिन तक बंद रखा
इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए
ब्लैकमेल कर मुझे पैसे मांगे pic.twitter.com/Bckec5ZrqP
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) July 3, 2025
वशीकरण में चेंज कराया जेंडर
इस मामले के आरोपी की पहचान शुभम यादव उर्फ आबू के रूप में हुई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी जादू टोना करता था। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उस पर वशीकरण करके जेंडर चेंज कराया था। आरोपी ने तांत्रिक बनकर पीड़ित युवक को अपने जाल में फंसाया था। आरोपी युवक ने पीड़ित को पहले नर्मदापुरम वाले अपने घर पर बुलाया, फिर चाकू की नोक पर 1 से 18 अक्टूबर 2024 तक उसे बंधक बना रखा। इस दौरान आरोपी रात 8 बजे से लेकर 12 बजे तक तांत्रिक पूजा करता था। तांत्रिक पूजा करने के बाद आरोपी पीड़ित युवक के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इसके अलावा आरोपी ने पीड़ित युवक से कहा, तुम पर किसी स्त्री की आत्मा का साया है। साथ ही उसने आरोपी ने वशीकरण यज्ञ, मंत्र, और पूजा के जरिए पीड़ित को हॉर्मोन चेंज की दवाइयां खिलाई।
यह भी पढ़ें: ‘बहन से मिलना चाहता हूं’, सोनम रघुवंशी के भाई ने राजा के अफेयर पर कही ये बात
आरोपी कर रहा ब्लैकमेल
इसके बाद भी आरोपी नहीं माना और उसने पीड़ित को उसके जेंडर चेंज के लिए ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने पीड़ित को कई बार ब्लैकमेल करके पैसे भी मांगे। पीड़ित की शिकायत पर भोपाल के गांधीनगर पुलिस में जीरो पर कार्रवाई करते हुए नर्मदापुरम पुलिस को ये केस सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी और पीड़ित दोनों समृद्ध किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस ने रेप और एक्सटेंशन की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जेंडर चेंज करने के बाद उसे लोगों से अपनी पहचान छुपाने के लिए गर्मी में भी जैकेट पहननी पड़ रही है।