Bhopal Pride Day: अब भोपाल में हर साल 1 जून को शासकीय अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इसका ऐलान किया है। बता दें कि आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान भोपाल में सुबह से शाम तक कई आयोजन किए जाएंगे।
1 जून को भोपाल में फहराया गया था तिरंगा
बता दें कि भोपाल में एक जून के दिन तिरंगा फहराया गया था। इसलिए 1 जून को भोपाल गौरव दिवस मनाया जा रहा है। सीएम शिवराज ने सुबह भोपाल गेट पर ध्वजारोहण और सफाई मित्रों का सम्मान कर भोपाल गौरव दिवस की शुरुआत की है। इसी दिन सीएम शिवराज ने कहा कि अगले साल से एक जून को शासकीय अवकाश रखा जाएगा, ये अवकाश सिर्फ भोपालवासियों के लिए रहेगा। जबकि भोपाल के इतिहास को लेकर एक शोध संस्थान भी बनाया जाएगा।
बता दें कि देश 15 अगस्त को आजाद हो गया था। लेकिन भोपाल में नवाबी शासन के चलते तिरंगा नहीं फहराया गया था। क्योंकि भोपाल के नवाब ने भारत में शामिल होने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद भोपाल का भारत में विलीनीकरण आंदोलन लगभग ढाई साल चला था, जिसमें कई लोग शहीद भी हो गए थे। आखिरकार नवाब को झुकना पड़ा और 1 जून को भोपाल भारत का अभिन्न अंग बना और भोपाल आजाद हुआ।
भोपाल में होंगे बड़े आयोजन
भोपाल गौरव दिवस पर राजधानी में दिनभर कई बड़े आयोजन किए जाएंगे। शाम 6 बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। गीतकार मनोज मुतंशिर भोपाल की गौरव गाथा सुनाएंगे, इसके अलावा भी बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल, कॉमेडियन कृष्णा-सुदेश दर्शकों को हंसाएंगे। कार्यक्रम में CM शिवराज सहित कई मंत्री शामिल होंगे।