PM Modi in Jabalpur: मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों का आयोजन हो रहा है। सुबह मध्य प्रदेश के धार में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली के बाद अब मध्य प्रदेश के ही जबलपुर में पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में ‘वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान’ की आधारशिला, ऊर्जा, आवास, पेयजल और सड़क-रेल जैसे क्षेत्रों में 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों का अभिवादन के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
100 करोड़ रुपये की है परियोजना
बताया गया है कि केंद्र सरकार की ओर से रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी धूमधाम से मनाई जा रही है। इस साल जुलाई में मध्य प्रदेश के शहडोल की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की ओर से उत्सव के संबंध में घोषणा की गई थी। जबलपुर में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ‘वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान’ करीब 21 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा।
जबलपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "रक्षाबंधन के पर्व पर भाई, बहन को कुछ भेंट देता है। रक्षाबंधन के पर्व पर हमारी सरकार ने सभी बहनों के लिए गैस सिलेंडर सस्ता कर दिया था। इस समय उज्ज्वला के लाभार्थी बहनों के लिए सिलेंडर 400 रुपए तक सस्ता किया गया और अब कुछ ही… pic.twitter.com/qKOB1j3yCK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023
---विज्ञापन---
…और 100 रुपये सस्ता हो गया सिलेंडर
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहन को कुछ भेंट देता है। रक्षाबंधन के पर्व पर हमारी सरकार ने सभी बहनों के लिए गैस सिलेंडर सस्ता कर दिया था। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला की लाभार्थी बहनों के लिए सिलेंडर 400 रुपए तक सस्ता कर दिया गया है। पीएम ने कहा कि अब दुर्गापूजा, नवरात्रि, दशहरा और दिवाली आने वाले हैं तो मोदी सरकार ने उज्ज्वला का सिलेंडर एक बार से 100 रुपए सस्ता कर दिया है।
यहां देखें पूरा भाषण
PM Shri @narendramodi dedicates & lays foundation stone of various projects in Jabalpur, MP. https://t.co/nBrBwVGRX2
— BJP (@BJP4India) October 5, 2023