Sunday, September 24, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

ग्वालियर में जुटेंगे BJP के दिग्गज, राजनाथ सिंह जेपी नड्डा समेत कई नेता पहुंचेंगे नरेंद्र सिंह तोमर के घर

MP News: कल बीजेपी के कई दिग्गज नेता ग्वालियर पहुंचेंगे। यह सभी नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

MP News: ग्वालियर में कल सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं। क्योंकि केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पहुंचेंगे। ये सभी नेता नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी के शादी समारोह में शामिल होंगे। ऐसे में ग्वालियर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

कल होगा शादी समारोह

दरअसल, नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता की शादी का समारोह कल आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रदेश सरकार के मंत्री, IAS और IPS अधिकारी आएंगे।

इन सभी नेताओं के दौरे को लेकर ग्वालियर में अलर्ट है। जिसको लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें VVIP और VIP मूवमेंट की जानकारी आपस में शेयर की गई और सुरक्षा के साथ अन्य कार्यों की संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व ADG ग्वालियर जॉन डी श्रीनिवासन ने जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

शादी की तैयारियां शुरू

वहीं नरेंद्र सिंह तोमर के घर भी पिछले कई दिनों से शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीजेपी नेताओं के स्वागत के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। बता दें कि इस आयोजन में प्रदेश सरकार के सभी नेता मंत्री जुटेंगे।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -