हेमंत शर्मा, इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। दोनों के बीच मुठभेड़ में दनादन फायरिंग हुई। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में 2 आरोपी घायल हो गए।
कथित तौर पर राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चयनित कर तलाश शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के पास लूट करने वाले आरोपी मोनू और धीरज घूम रहे हैं।
मुठभेड़ से पहले टीम का हुआ गठन
सूचना मिलते ही फौरन टीम गठित की गई, जिसके बाद आरोपियों का पीछा करना शुरू किया। पुलिस को देख दोनों ही आरोपी बायपास स्थित चिनार हिल्स में पहुंच गए और उनपर फायररिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए। फिलहाल, उनका इलाज इंदौर के एमवायएच हॉस्पिटल में जारी है। जानकारी के मुताबिक 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों की पहचान की गई।
SP ने बताई हमले की कहानी
एसपी रुबीना मेजवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया था। पुलिस को सरेंडर ना करते हुए आरोपियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन जवाबी कार्रवाई में आरोपी खुद घायल हो गए। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ लूट, चोरी और मारपीट के इंदौर के अलग-अलग थानों में कई अपराध दर्ज है। फिलहाल, राजेंद्र नगर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी एसीपी रुबीना मेजवानी ने दी।