ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक रिटायर्ड सूबेदार के बैग में रखे एक लाख रुपए पर तीन शातिर चोरों ने मिलकर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने वारदात को अंजाम उस समय दिया जब पीडि़त सुबेदार अपना नोटों से भरा बैग लेकर पोस्ट आफिस के काउंटर पर रखे हुए थे और पैसे निकालने के लिए पर्ची भर रहा थे। जब सूबेदार का बैग पर ध्यान गया तो बैग काउंटर से गायब मिला। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पर्ची भरने के लिए मुड़े सूबेदार, पलक झपकते ही गायब हुए एक लाख रुपए
ग्वालियर थाना क्षेत्र इलाके के कोटेश्वर निवासी जनार्दन सिंह सेवानिवृत्त सुबेदार है। उनका कोटेश्वर तिराहे के पास स्थित डाकखाने में बचत खाता है। उन्हें घर में किसी काम के चलते एक लाख रुपए की जररुत थी। इसलिए वह रकम निकालने डाकखाने पहुंचे थे। डाक खाने से पैसे निकाल कर बैग में रख लिए थे। जब वह और पैसे निकालने के लिए पर्ची भर रहे थे तो उसी दौरान डाकघर पर आए तीन चोरों ने काउंटर पर रखा बैग चोरी कर वहां से भाग निकले। जनार्दन ने पलट कर देखा तो काउंटर से बैग गायब था।
सीसीटीवी वीडियो आया सामने, पुलिस ने दर्ज किया केस
बैग गायब होते ही सूबेदार जनार्दन ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लेकिन उससे पहले ही चोर बैग चोरी कर वहां से भागने निकले थे। जिसकी शिकायत पीड़ित सूबेदार ने थाने पहुंचकर पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित सूबेदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने डाक विभाग में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है और फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।