इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक बार फिर हत्या के मामले से सनसनी फैल गई। यहां देर रात दो सगे भाइयों पर अज्ञात आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मनोज नामक व्यक्ति की जान चली गई वहीं उसके भाई को गंभीर चोट आने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हत्या के कारण अज्ञात
बता दें कि हत्या की यह वारदात इन्दौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के बुध नगर बस्ती की है। यहां अज्ञात आरोपियों ने यहां रहने वाले मनोज और उसके भाई बंटी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें मनोज की मौत हो गई, वहीं बंटी घायल हो गया जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
वहीं हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची थी। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। इसके अलावा पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए है।
एडीशनल DCP से मिली सूचना के मुताबिक टीवी फुटेज में अरोपियों का कोई सुराग मिल सके। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगा दी गई है। उनके पकड़े जाने के बाद ही इस हत्या के पीछे की वजह सामने निकलकर आएगी।