ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आाया है, जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। यहां 20 साल के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र के कमरे से मिले सुसाइड नोट से हड़कंप मच गया। इसमें मृतक ने अपने 15 साल के समलैंगिक दोस्त पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। साथ ही पत्र में लिखा है कि उसने नाबालिग दोस्त का कत्ल कर दिया है और अब वो मौत को गले लगा रहा है। सुसाइड नोट पढ़ते ही पुलिस मृतक के नाबालिग दोस्त के घर पहुंची तो वो भी मंगलवार से लापता मिला। पुलिस अब मामले की जांच के लिए खोजबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक हजीरा के तिकोनिया पार्क कांचमील में रहने वाले 20 साल का साहिल चौहान मेकअप आर्टिस्ट की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार रात साहिल कोचिंग से लौटा और अपने कमरे में चला गया। देर रात मां कमरे में बेटे को देखने पहुंची तो साहिल फांसी के फंदे पर लटका मिला। ये देख मां ने चीखपुकार मचा दी। परिजनों ने पुलिस को खबर दी। हजीरा पुलिस मौके पर पहुंची, साहिल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है।
नाबालिग पर शोषण का आरोप
साहिल के नाम से लिखे गए सुसाइड नोट में जिक्र मिला है कि- पास ही रहने वाले एक 15 साल के लड़के ने मेरे साथ गलत काम किया, वो शोषण कर रहा था। ब्लैकमेल कर रहा था कि उसकी बात नहीं मानी तो उसे फंसा देगा । वह मुझसे लगातार पैसे ले रहा था। अपनी बात किसी को इसलिए नहीं बता पा रहा था कि लड़का मुझसे उम्र में छोटा था और कोई मुझ पर विश्वास नहीं करेगा। इससे काफी परेशान हो चुका हूं। अब वह अपना बदला लेकर खुद की जान दे रहा है।
शव की तलाश में जुटी पुलिस
सुसाइड नोट का मजमून पढ़कर पुलिस नाबालिग लड़के के घर पहुंची तो पता चला कि वो भी मंगलवार सुबह से ही लापता है। उसका मोबाइल घर पर रखा हुआ मिला है। नाबालिग लड़के के परिजन हजीरा थाने पहुंचे और उसके अपहरण का केस दर्ज कराया। पुलिस अफसरों ने लड़के की तलाश के लिए चार टीमें बनाईं हैं। हजीरा के संजय नगर के जंगली इलाके में नाबालिग लड़के की साइकिल बरामद हुई है। पुलिस इस मामले की लगातार पड़ताल कर रही है।