रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन में गणेश विसर्जन के चल समारोह के दौरान दो समुदाय के बीच डीजे को आवाज कम करने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए, इस दौरान हुई झड़प में कई दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। घटना से नाराज एक पक्ष के लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर जमकर नारे बाजी की जिसके बाद पुलिस को धारा 144 लागू कर भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज कराना पड़ा।
मदरसे के सामने पहुंचा जुलूस, डीजे की आवाज़ को लेकर हुआ विवाद
दरअसल रायसेन जिले के उदयपुरा में कोलीपुरा मोहल्ले में शनिवार को गणेश विसर्जन के लिए एक झांकी का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान जब झांकी एक मदरसे के सामने पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने डीजे की आवाज कुछ कम करने के लिए कहां। जिसके बाद आयोजन समिति के लोगों का आरोप है कि किसी ने उपर से चप्पल फेंक दी। घटना के बाद सामने आए वीडियो में भी ये साफ नज़र आ रहा है।
आक्रोशित लोगों ने थाने का किया घेराव, फूंकी गाड़ियां
जुलूस में चप्पल फेंकने की घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने इस पर थाने का घेराव कर लिया और नारेबाज़ी करते हुए एक दर्जन से अधिक गाड़ियों में आग भी लगा दी है। पुलिस थाने में आरोपियों को गिरफ्तार करने और मामला दर्ज करने को लेकर भारी भीड़ जमा हो गई थी, इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। रायसेन से कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकाश कुमार शाहवाल भी मौके पर पहुंच गए है। आसपास थानों से पुलिस फोर्स भी उदयपुरा पहुंच गया है।