कर्ण मिश्रा, ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में पुरानी रंजिश को लेकर पिता-पुत्र एक स्कूल संचालक की घर के बाहर मारपीट कर भाग निकले। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी के अधार पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर के न्यू कॉलोनी इलाके में रहने वाले स्कूल संचालक बृजेश चतुर्वेदी अपने घर के बाहर घूम रहे थे तभी पिता प्राण सिंह और पुत्र बेटू सिंह वहीं आए और स्कूल संचालक बृजेश चतुर्वेदी की मारपीट करने लगे।
इस दौरान घर के बाहर कुछ लोगों ने उन्हें बचाया लेकिन दोनों पिता-पुत्र वहां से भाग निकले। स्कूल संचालक बृजेश चतुर्वेदी ने हजीरा थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की।
हजीरा थाना सीएसपी रवि भदौरिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर घटना के सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जिसमें पिता पुत्र स्कूल संचालक से मारपीट करते दिखाई देते नजर आए।
फुटेज के आधार पर पुलिस ने पिता प्राण सिंह और पुत्र बेटू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि आखिर विवाद की पूरी वजह क्या रही है।