Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Madhya Pradesh: किसान को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना पड़ा भारी, कलेक्टर ने भेजा जेल

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के एक किसान को शिकायत करना भारी पड़ गया। सीएम हेल्पलाइन में लोक निर्माण विभाग की बार-बार शिकायत के कारण कलेक्टर ने किसान को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया है। शिकायत करने का आदी है किसान जानकारी के अनुसार मामला ग्राम गुढ़ा का है जहां एक ग्रामीण किसान […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Sep 21, 2022 17:37
Share :
Datia

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के एक किसान को शिकायत करना भारी पड़ गया। सीएम हेल्पलाइन में लोक निर्माण विभाग की बार-बार शिकायत के कारण कलेक्टर ने किसान को धारा 151 के तहत जेल भेज दिया है।

शिकायत करने का आदी है किसान

जानकारी के अनुसार मामला ग्राम गुढ़ा का है जहां एक ग्रामीण किसान राजेंद्र यादव कलेक्ट्रेट में शिकायत लेकर पहुंचा था। जिला प्रशासन के मुताबिक राजेंद्र यादव शिकायतें करने का आदी है। उसने सीएम हेल्पलाइन में एक ही मोबाइल नंबर से 70 से अधिक शिकायत करने वाला जन सुनवाई में भी आया था। कलेक्टर संजय कुमार ने राजेंद्र यादव को धारा 151 में जेल भेज दिया।

फर्जी शिकायतों का आरोप

शासन की मंशा के अनुरूप समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार को होने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम में बुधवार को एक ऐसा व्यक्ति भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। उसने एक ही मोबाइल नम्बर से सीएम हेल्प लाइन में विभिन्न विभागों से संबंधित 71 शिकायतें थी। कलेक्टर संजय कुमार ने जन सुनवाई में उस व्यक्ति द्वारा की गई शिकायतों को फर्जी बताया है।

उन्होंने कहा कि फर्जी शिकायत करने वाले को तत्काल जेल भेजने की कार्रवाई की। दतिया जनपद पंचायत के ग्राम गुढ़ा निवासी राजेन्द्र उर्फ बच्चू यादव पिता दयाराम सीएम हेल्प लाइन के तहत एक ही मोबाइल नम्बर से विभिन्न विभागों के विरुद्ध शिकायत कर अधिकारियों को भयभीत करने के उद्देश्य से की है।

राजेन्द्र उर्फ बच्चू यादव ने शिकायतों पर कार्यवाही न होने के संबंध में जन सुनवाई में बुधवार को जिला कलेक्टर संजय कुमार से कहा कि मेरे द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कई शिकायतें की गई हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कलेक्टर को शिकायतकर्ता की बात पर शंका होने पर उन्होंने उसके द्वारा किए गए नंबर से शिकायतों का जब डिटेल निकलवाया। यह बात सामने आई कि राजेन्द्र उर्फ बच्ची यादव फर्जी तरीके से एक ही मोबाइल नम्बर से विभिन्न विभागों में शिकायत कर अधिकारियों को भयभीत कर रहा था। कलेक्टर ने उसके इस कृत्य को देखते हुए उसे जेल भेजने की कार्रवाई।

First published on: Sep 21, 2022 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें