अमृतांशी जोशी, भोपाल: मध्यप्रदेश नगरीय निकाय एवं जिला पंचायत चुनाव में बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज बाबा महाकाल के दर पर पहुंचेंगे। इसी कड़ी में सोमवार को उनका उज्जैन दौरा है। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भगवान महाकाल के सीएम दर्शन करेंगे। वे सावन की सवारी में भी शामिल होंगे।
इसके साथ ही साल में एकबार खुलने वाले नागचंद्रेश्वर मंदिर में भी पूजन कर सकते हैं। सीएम नागचंद्रेश्वर मंदिर तक जाने वाले नवनिर्मित पुल का भी सीएम शिवराज उद्घाटन करेंगे। वहीं उनके उज्जैन दौरे को लेकर खास तैयारी की गई हैं।
पालिका और परिषद अध्यक्ष चुनाव के लिए मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी
इधर चुनाव खत्म होने के बाद सीएम शिवराज का मॉर्निंग एक्शन शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से पन्ना जिले की अधिकारियों से समीक्षा बैठक ले रहे हैं। बैठक में जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। वर्चुअली बैठक कर मुख्यमंत्री शिवराज जिले में हो रहे कामकाज की अपडेट लिए।
नगर पालिका और परिषद अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) में तैयारियां तेज हो गई है। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रभारी मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने गृह और प्रभार के जिलों की जानकारी ली।
प्रदेशअध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री ने हितानंद शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ भी बैठक की। ज्यादा से ज्यादा नगरपालिका और नगर परिषद में पार्टी के अध्यक्ष निर्वाचित करने के CM ने निर्देश दिए है। इस बार प्रत्यक्ष प्रणाली से परिषद और पालिका के चुनाव होने हैं। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव पार्षद ही करेंगे।