---विज्ञापन---

कांग्रेस की सूची आई है, इस्तीफे भी होंगे, मंत्री भारत सिंह बोले- ‘उपद्रवियों को तवज्जो देगी पार्टी तो ऐसा ही होगा’

मध्यप्रदेश सरकार में उद्यनिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह कांग्रेस के टिकट बटवारे और शुरू हुए इस्तीफे के दौर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अभी सिर्फ तो एक दो इस्तीफे हुए हैं देखते जाइए अभी तो बहुत इस्तीफे होने वाले हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 15, 2023 15:54
Share :

MP Minister Bharat Singh Kushwah: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज अपने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसे लेकर अब सियासी हलचल भी तेज हो गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार में उद्यनिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह कांग्रेस के टिकट बटवारे और शुरू हुए इस्तीफे के दौर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अभी सिर्फ तो एक दो इस्तीफे हुए हैं देखते जाइए अभी तो बहुत इस्तीफे होने वाले हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि कई कार्यकर्ता निष्ठा के साथ वर्षों काम करते हैं और वह उसके हकदार हैं। यदि पार्टी के नेतृत्व की ओर से उनकी अनदेखी की जाती है तो उस दल में यही स्थिति होती है, जैसी आज कांग्रेस में है।

‘न जनता का दिल जीत पा रही और न जनता को संभाल पा रही कांग्रेस’

मध्यप्रदेश के उद्यनिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए न तो जनता का दिल जीतने का काम किया और न ही वे अपने कार्यकर्ताओं को संभाल कर रख पा रही है, जिसके चलते इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि देखते जाइए कांग्रेस में धीरे-धीरे हर जगह ऐसे ही परिणाम सामने आएंगे। कुशवाह ने कहा कि कांग्रेस ग्रामीण ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अंदर ही अंदर टूट चुकी है। कांग्रेस जनता के साथ दल के बीच में भी कमजोर है।

---विज्ञापन---

साहब सिंह गुर्जर को टिकट देने पर बोले- उपद्रवियों को तवज्जो देती है कांग्रेस

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में साहब सिंह गुर्जर को टिकट दिए जाने पर भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार हो, संगठन हो या कोई उम्मीदवार हो, उसमें अधिकतर लोग आपको उपद्रवी, आपराधिक रिकार्ड वाले या जिनकी अच्छी छवि समाज के बीच नहीं है, ऐसे लोग ही मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज ऐसे लोगों को तवज्जो देने की वजह से कमजोर है। इसी बीच अंचल के साथ एमपी में कांग्रेस की जीत वाले दावे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितना भी जीत का दावा करें, मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। इसी के साथ आपको बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा की 230 सीटों में से अभी 144 नामों पर ही मुहर लगाई है। सूत्रों के मुताबिक शेष बची हुई सीटों के लिए जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 15, 2023 03:54 PM
संबंधित खबरें