---विज्ञापन---

प्रदेश

Luxury Car Thief In Agra: बीसीए की पढ़ाई छोड़ बना लग्जरी कार चोर, विधायक की स्कॉर्पियो ही कर दी पार

Luxury Car Thief In Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने लग्जरी कारों को चुराने वाले एक गिरोह को दबोचा है। खास बात यह है कि इसका सरगनाह बीसीए (बैचलर्स इन कंप्यूटर साइंस) कर रहा था। पढ़ाई छोड़कर वह लग्जरी कारों का चोर बन गया। पुलिस ने जब उससे और उसके गैंग से […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Apr 4, 2025 16:31
AGRA CAR CHOR

Luxury Car Thief In Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने लग्जरी कारों को चुराने वाले एक गिरोह को दबोचा है। खास बात यह है कि इसका सरगनाह बीसीए (बैचलर्स इन कंप्यूटर साइंस) कर रहा था। पढ़ाई छोड़कर वह लग्जरी कारों का चोर बन गया। पुलिस ने जब उससे और उसके गैंग से पूछताछ की तो वह भी हैरान रह गए। गैंग आगरा, लखनऊ और कानपुर से लग्जरी गाड़ियां चोरी करके उन्हें बिहार और पश्चिम बंगाल में बेचते थे। गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। आरोपियों ने आगरा से एक विधायक की कार भी चोरी करके बिहार में बेच दी थी।

सादाबाद के रालोद विधायक की स्कॉर्पियो को चोरी किया

आगरा के एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि थाना कमला नगर क्षेत्र से एक माह पहले सादाबाद (हाथरस) के विधायक प्रदीप चौधरी की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हो गई थी। पड़ताल में सामने आया कि यह गाड़ी बिहार के एक थाने में खड़ी हुई है। बिहार पुलिस से जानकारी की तो पता चला कि इस गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसके बाद इसे कब्जे में लिया गया था। इसके बाद आगरा में और पड़ताल की गई तो पता चला कि आगरा में और भी इसी तरह की वारदातें हुई हैं।

---विज्ञापन---

कानपुर का आदित्य है मास्टरमाइंड

छानबीन में पता चला कि इस गैंग का मास्टरमाइंड आदित्य निवासी किदवई नगर, कानपुर है। आदित्य बीसीए की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन उसने पढ़ाई छोड़कर कारों के बारे में जानकारी करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह लग्जरी कारों की चोरी करने लगा। धीरे-धीरे उसने पूरा गैंग खड़ा कर लिया। वहीं जयप्रकाश पांडेय उर्फ छोटू भी कानपुर निवासी है। वह गाड़ियों का लॉक पलभर में तोड़ देता है। इसके लिए वह इलेक्ट्रॉनिक चाबी तैयार करता था। वहीं प्रेम कुमार बिहार और विपिन कुमार प्रयागराज का रहने वाला है।

53 इलेक्ट्रॉनिक चाबी, छह मास्टर चाबी बरामद

एसपी ने बताया कि आगरा के तीन थानों की फोर्स ने मिलकर आदित्य, मोहम्मद आरिफ, जय प्रकाश पांडेय, प्रेम कुमार कुशवाहा और विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की कार, 18 फर्जी नंबर प्लेट, कलर प्रिंटर, चार डिवाइस, 53 इलेक्ट्रॉनिक चाबी, छह मास्टर चाबी आदि बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह प्रिंटर से फर्जी आरसी तैयार कर लेते थे। इससे रास्ते में पुलिस के रोकने पर कागजात दिखा सकें।

First published on: Jun 06, 2022 10:44 PM

संबंधित खबरें