---विज्ञापन---

Lumpy Skin Disease: गोट पॉक्स दवा के 1,67,000 और डोज आज पहुंचेंगे पंजाब: लालजीत सिंह भुल्लर

चंडीगढ़: पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सोमवार को यहां बताया कि लम्पी स्किन बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार निरंतर जी-जान से प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि गोट पॉक्स दवा के 1,67,000 और डोज़ की दूसरी खेप […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 9, 2022 21:04
Share :
लालजीत सिंह भुल्लर
लालजीत सिंह भुल्लर

चंडीगढ़: पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सोमवार को यहां बताया कि लम्पी स्किन बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार निरंतर जी-जान से प्रयास कर रही है।

उन्होंने बताया कि गोट पॉक्स दवा के 1,67,000 और डोज़ की दूसरी खेप मंगलवार सुबह (9 अगस्त) को हवाई जहाज़ के द्वारा अहमदाबाद से पंजाब पहुंचेगी। कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि यह दवा भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान इज्ज़़त नगर (उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रमाणित है, जो 9 अगस्त, 2022 की सुबह तक चंडीगढ़ पहुंच जाएगी।

---विज्ञापन---

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों को हिदायत की गई है कि उसी दिन शाम से पहले-पहले यह दवा हर हाल में राज्य के सभी ज़िलों और बीमारी से प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचाई जाए, ताकि सेहतमंद पशुओं को सक्रमण से पहले ही बचाया जा सके।

बता दें कि इससे पहले बीते कल सरकार द्वारा गोट पॉक्स दवा के 66,666 डोज़ समूह ज़िलों में बांटी जा चुकी हैं। सरकार द्वारा यह दवा सेहतमंद पशुओं को बिल्कुल मुफ़्त लगाई जा रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Aug 09, 2022 08:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें