---विज्ञापन---

जानें ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा है? #OBC_Boycott_Amit_Shah

जोधपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय भाजपा ओबीसी मोर्चा सम्मेलन में शामिल होने के लिए राजस्थान दौरे पर हैं। अमित शाह ने आज जोधपुर में भाजपा ओबीसी मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया। बता दें कि शुक्रवार को वो जैसलमेर पहुंचे और शनिवार को उन्हें मारवाड़ में कदम रखना है। लेकिन अमित शाह के […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 10, 2022 16:00
Share :
Union Home Minister Amit Shah
Union Home Minister Amit Shah

जोधपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय भाजपा ओबीसी मोर्चा सम्मेलन में शामिल होने के लिए राजस्थान दौरे पर हैं। अमित शाह ने आज जोधपुर में भाजपा ओबीसी मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया। बता दें कि शुक्रवार को वो जैसलमेर पहुंचे और शनिवार को उन्हें मारवाड़ में कदम रखना है।

लेकिन अमित शाह के जोधपुर पहुंचने के साथ ही ट्विटर पर ओबीसी बॉयकाट अमित शाह (#OBC_Boycott_Amit_Shah) ट्रेंड करने लगा है और ओबीसी विरोधी भाजपा टॉप ट्रेंड होने लगा।

---विज्ञापन---

राजस्थान की OBC जातियां नाराज क्यों?

केंद्र सरकार ने 2018 के संविधान में संशोधन कर ओबीसी जातियों की सूची बनाने का हक राज्यों को देने की राह प्रशस्त की। राज्य इस कोटे में और भी जातियों को शामिल करे सकेंगे लेकिन इसके विरोध में मुहिम चलने लगी है। आशंका है कि इससे अन्य जातियां जुड़ेंगी तो मौजूदा वर्ग को नुकसान होगा। बस विरोध का यही आधार है।

वहीं, मारवाड़ में पूर्व मंत्री हरीश चौधरी पिछले लंबे समय से ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। चौधरी की मांग है कि 21 प्रतिशत आरक्षण का लाभ पूर्व सैनिकों को होरिजेंटल आरक्षण की वजह से नहीं मिल रहा है। 2018 में वर्टिकल आरक्षण को होरिजेंटल करने और रोस्टर सही ढंग से लागू न होने से नुकसान हो रहा है। इसको लेकर चौधरी कई महापड़ाव डाल रहे हैं।

---विज्ञापन---

ट्विटर पर ओबीसी बॉयकाट अमित शाह को लेकर कुछ यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी इस तरह हैं –

https://twitter.com/OBCRajasthan04/status/1568528416839970816

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए आए है। राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होने है। भाजपा ने सीएम गहलोत को उनके गृह जिले में घेरने के लिए अमित शाह को लगाया है। लेकिन सोशस मीडिया प्लेटफार्म पर अमित शाह का स्वागत बायकाट के रूप में हुआ है।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 10, 2022 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें