---विज्ञापन---

झारखंड

झारखंड में Wi-Fi से लैस होंगे सरकारी अस्पताल, मरीज और अटेंडेंट को होगा फायदा

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह पहल डिजिटल हेल्थकेयर की दिशा में राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की जा रही है, जिससे उन्हें अस्पताल में प्रतीक्षा के दौरान उपयोगी जानकारी हासिल करने में सहायता मिलेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 9, 2025 21:42
Jharkhand News, Jharkhand, Government Hospital, Free Wifi, Hemant Soren, झारखंड खबर, झारखंड, सरकारी अस्पताल, मुफ्त वाईफाई, हेमंत सोरेन
झारखंड के सरकारी अस्पताल होंगे वाईफाई से लैस

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को मुफ्त Wi-Fi सुविधा से लैस करने का बड़ा फैसला लिया है। इस नई पहल के तहत अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों को मुफ्त इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सरकारी योजनाएं और अन्य डिजिटल सेवाओं तक आसानी से पहुंच बना सकें। सरकार की ओर से बीएसएनएल द्वारा सभी अस्पतालों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

डिजिटल हेल्थकेयर की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह पहल डिजिटल हेल्थकेयर की दिशा में राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की जा रही है, जिससे उन्हें अस्पताल में प्रतीक्षा के दौरान उपयोगी जानकारी हासिल करने में सहायता मिलेगी।

---विज्ञापन---

सरकारी अस्पतालों में जल्द ही चालू हो जाएगी यह सेवा

अजय कुमार ने बताया कि 1 महीने के भीतर राज्य के सभी जिला अस्पतालों में वाई-फाई की सुविधा चालू हो जाएगी। 6 महीने के भीतर सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) भी इस सुविधा से लैस कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “यह पहल मरीजों को एक डिजिटल सपोर्ट सिस्टम प्रदान करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। अब अस्पताल परिसर में बैठकर भी लोग स्वास्थ्य पोर्टल्स, महत्वपूर्ण वेबसाइट्स और सरकारी योजनाओं से जुड़ सकेंगे।”

अस्पतालों में पारदर्शिता और सेवा की गुणवत्ता में आएगा सुधार

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की यह योजना न केवल मरीजों की जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होगी, बल्कि अस्पतालों में पारदर्शिता और सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार लाने का कार्य करेगी। बताया जा रहा है कि अस्पताल आने वाले मरीजों के तीमारदार भी इसका फायदा उठा सकेंगे।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 09, 2025 09:41 PM

संबंधित खबरें