---विज्ञापन---

Jharkhand Chunav Exit Poll 2024 live Updates: झारखंड में NDA को 8-10 और इंडी गठबंधन को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान

Jharkhand Lok Sabha Exit Poll Result 2024: देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रकिया आज पूरी हो चुकी है। अब सभी दल 4 जून के नतीजों के इंतजार में है। इस बीच एग्जिट पोल के रुझानों में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 1, 2024 23:28
Share :
Jharkhand
चुनाव एग्जिट पोल 2024 लाइव अपडेट

Jharkhand Lok Sabha Exit Poll Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों का मतदान आज समाप्त हो चुका है। अब सभी दल 4 जून को नतीजों के इंतजार में जुटे हैं। ऐसे में नतीजों से पहले आज शाम एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं। चाणक्य के सर्वे में एनडीए को 49 फीसदी, इंडी गठबंधन को 40 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। वहीं, एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को 53 और इंडिया गठबंधन को 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं। अन्य के खाते में 9 फीसदी वोट जा सकते हैं। झारखंड में भी लोकसभा की 14 सीटों पर मतदान हुआ। आज 1 जून को प्रदेश की 3 सीटों पर मतदान हुआ है। इनमें राजमहल, दुमका और गोड्डा सीटें शामिल हैं। बता दें कि प्रदेश में 13 मई को 4 सीटों पर, 20 मई को 3 सीटों पर, 4 मई को 25 सीटों पर और 1 जून को 3 सीटों पर वोटिंग हुई। एग्‍ज‍िट पोल के ताजा आंकड़ों की पल-पल की अपडेट आपको यहां म‍िलती रहेगी। सबसे तेज अपडेट के ल‍िए जुड़े रहें न्‍यूज24 के साथ…

एक्जिट पोल NDA INDI अन्य
NEWS24 TODAY’S CHANAKYA 12 2 0
TIMES NOW-ETG 13 1 0
ABP C-VOTER 11-13 1-3 0
INDIA TODAY AXIS 8-10 4-6 0
INDIA TV CNX 10-12 1-3 0

अब तक क्लीन स्वीप नहीं कर पाई भाजपा

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मोदी लहर के दम पर प्रदेश की 14 में से 11 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं 1 सीट पर आजसू, 1 सीट पर कांग्रेस और इतनी ही सीट जेएमएम के खाते में गई थी। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की 14 में से 12 लोकसभा सीटें जीतने में कामयाब रही थी। 2 सीटें कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन के खाते में गई थी।

---विज्ञापन---

ये है झारखंड का गणित

बता दें कि झारखंड में इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा पिछले दो चुनावों की तरह ही अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। इसकी वजह है जेएमएम की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी। बीजेपी ने एक सीट आजसू को दी है। आजसू पिछले दो चुनावों से प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करती आई है। वहीं कांग्रेस इस चुनाव में पूरी तरह जेएमएम पर निर्भर है। बता दें कि कांग्रेस 7, जेएमएम 5 और आरजेडी-माले 1-1 सीट पर चुनाव लड़े रहे हैं। हेमंत सोरेन के जेल में जाने के बाद से ही जेएमएम कमजोर हुई है ऐसे में बीजेपी यहां फायदा उठा सकती है।

ये भी पढ़ें: Exit Poll 2024 Live: अंतिम चरण का मतदान जारी, कुछ घंटों में सामने आ जाएंगे एग्जिट पोल्स

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 01, 2024 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें