Jharkhand BJP MLA Protest in Assembly: झारखंड विधानसभा में बुधवार को कार्यवाही समाप्त होने के बाद बीजेपी विधायक धरने पर बैठ गए। इसके बाद जब स्पीकर ने आदेश दिया तो मार्शलों ने सभी विधायकों को रात करीब 10 बजे विधानसभा से निकाल दिया। भाजपा के विधायक युवाओं की नौकरी, अनुबंध पर काम करने वाले युवाओं को स्थायी करने जैसे मुद्दों को लेकर सीएम ने जवाब मांगा और विधानसभा में दोपहर ढाई बजे ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन उन्हें मनाने के लिए पहुंचे लेकिन उन्होंने धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया।
जब भाजपा विधायक धरने से नहीं हटे तो स्पीकर के आदेश पर आधा दर्जन मार्शल्स सदन के अंदर पहुंचे और एक-एक विधायक को उठाकर सदन से बाहर निकाला। इसके बाद विधायक विधानसभा के काॅरिडोर में ही धरने पर बैठ गए। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी बुधवार को कहा कि युवाओं की नौकरी, शिक्षकों, होमगार्ड समेत विभिन्न वर्गों से राहत के जो वादे किए थे उन्हें भूला दिया गया है।
बीजेपी विधायकों ने सदन में लहराए बैनर
बता दें इस मामले में विपक्ष सीधे सीएम हेमंत सोरेन से जवाब चाहता था। उन्होंने कहा कि जब तक सीएम जवाब नहीं देंगे तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष बाउरी के ऐलान के बाद बीजेपी के विधायक विशाल बैनर लहराते हुए सदन के वेल में पहुंच गए। इस पर स्पीकर ने गहरी नाराजगी जताई। सदन स्थगित होने के बाद भाजपा विधायक वेल में बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबारजी करने लगे। इसके बाद सदन में बिजली बंद कर दी गई और एसी की सप्लाई बंद कर दी।
ये भी पढ़ेंः RSS की पसंद का अध्यक्ष बना सकती है BJP, जानें क्यों चर्चा में देवेंद्र फडणवीस का नाम
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वहीं जब बीजेपी विधायक सदन में धरना दे रहे थे तभी बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विधानसभा के गेट के सामने खड़े होकर धरना प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर दूसरी जगह पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में आज सफर ना करें, राजधानी समेत 22 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD का अपडेट