Jharkhand BJP Expelled 30 Rebel From Party: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पहले चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने कई सीटों पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बीजेपी ने मंगलवार देर रात 30 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया। सभी नेता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए गए हैं।
पार्टी से निकाले गए नेताओं में कुमकुम देवी, जूली देवी, चंद्रमा कुमारी, बलवंत सिंह, अरविंद सिंह, बांके बिहारी, हजारी प्रसाद साहू और चितरंजन साव और अन्य ना शामिल हैं। बता दें कि प्रदेश में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में 81 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
ये भी पढ़ेंः झारखंड में कांग्रेस-सोरेन को अखिलेश यादव ने दिया झटका, 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर बढ़ाई टेंशन
कांग्रेस ने 3 बागियों को पार्टी से निकाला
उधर कांग्रेस ने भी पार्टी के 3 नेताओं को निष्कासित किया है। इनमें मुनेश्वर उरांव लातेहार से, देवेंद्र सिंह, इसराफिल अंसारी को गोमिया सीट से पार्टी के खिलाफ नामांकन करने से निष्कासित किया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ झामुमो और सीपीआई माले दोनों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। ऐसे में यहां इंडिया गठबंधन का वोट बंटता है तो बीजेपी को फायदा हो सकता है। इस तरह पलामू की बिश्रामपुर सीट पर कांग्रेस और आरजेडी आमने-सामने है। वहीं छतरपुर सीट पर कांग्रेस और आरजेडी उम्मीदवार के उतरने का फायदा बीजेपी को मिल सकता है।
यूपी में हो रही कार्रवाई
बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में मंगलवार को 3 ताबड़तोड़ रैलियां की। उन्होंने झामुमो पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों का बुलडोजर से सफाया करना है, इसलिए बीजेपी को वोट दें। उन्होंने की यूपी में मैं माफियाओं के खिलाफ ऐस ही कार्रवाई कर रहा हूं।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में BJP ने 40 बागियों को निकाला, विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का बड़ा एक्शन